ETV Bharat / state

अजय भट्ट ने कांग्रेस मेनिफेस्टो को बताया 'बांटने' वाला, तंज कसते हुए कहा- 'पेट में हो रहा दर्द, कोई दवा लें' - Ajay Bhat on Congress Manifesto - AJAY BHAT ON CONGRESS MANIFESTO

Ajay Bhatt on Congress Manifesto नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो को दो समुदायों को बांटने वाला बताया है. साथ ही तंज भरे लहजे में कहा कि पीएम मोदी के कामों से कांग्रेसियों के पेट में दर्द हो रहा है. ऐसे में उन्हें कोई अच्छी दवा लेनी चाहिए.

Ajay Bhatt Targets on Congress Manifesto
कांग्रेस मेनिफेस्टो पर अजय भट्ट का बयान
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 6:01 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव मतदान को लेकर गिनती भर के दिन रह गए हैं. ऐसे में प्रचार प्रसार अंतिम चरण में हैं तो आरोप प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. इसी कड़ी में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने मेनिफेस्टो को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो यानी घोषणापत्र में बहुत सी बातें लिखी हैं, जो हिंदू और मुस्लिम (जनसंख्या) को अलग करती है. जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों को एकजुट करना चाहते हैं. कांग्रेस का घोषणा पत्र एक विशेष समुदाय की ओर झुका हुआ है. अजय भट्ट का कहना है कि देश सभी का है. सभी के सुख और दुख की गारंटी पीएम मोदी ने ली है, सबको बराबरी का हक दिया है.

बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि फ्री राशन, फ्री वैक्सीन, 5 लाख तक के फ्री इलाज में सभी को बराबरी का हक दिया गया है, लेकिन कांग्रेस हिंदू और मुस्लिम को अलग करना चाहती है. उन्होंने अपने घोषणा पत्र में एक वर्ग को तवज्जो दिया है, जो खतरनाक बात है. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे साफ होता है कि कांग्रेस जोड़ने की बजाय अलग करना चाहती है.

अजय भट्ट ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- पेट में हो रहा दर्द, कोई अच्छी दवा लें: वहीं, अजय भट्ट ने कांग्रेस पर देश को बंटाधार करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि उनके पेट में दर्द हो रहा है. क्योंकि, पीएम मोदी देश का उद्धार कर रहे हैं और नंबर एक बनाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में दर्द के लिए कोई अच्छी दवा उन्हें (कांग्रेस) लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव मतदान को लेकर गिनती भर के दिन रह गए हैं. ऐसे में प्रचार प्रसार अंतिम चरण में हैं तो आरोप प्रत्यारोप का भी दौर जारी है. इसी कड़ी में नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने मेनिफेस्टो को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है. साथ ही कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर सवाल उठाए हैं. उनका आरोप है कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो यानी घोषणापत्र में बहुत सी बातें लिखी हैं, जो हिंदू और मुस्लिम (जनसंख्या) को अलग करती है. जबकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों को एकजुट करना चाहते हैं. कांग्रेस का घोषणा पत्र एक विशेष समुदाय की ओर झुका हुआ है. अजय भट्ट का कहना है कि देश सभी का है. सभी के सुख और दुख की गारंटी पीएम मोदी ने ली है, सबको बराबरी का हक दिया है.

बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि फ्री राशन, फ्री वैक्सीन, 5 लाख तक के फ्री इलाज में सभी को बराबरी का हक दिया गया है, लेकिन कांग्रेस हिंदू और मुस्लिम को अलग करना चाहती है. उन्होंने अपने घोषणा पत्र में एक वर्ग को तवज्जो दिया है, जो खतरनाक बात है. उन्होंने आरोप लगाया कि इससे साफ होता है कि कांग्रेस जोड़ने की बजाय अलग करना चाहती है.

अजय भट्ट ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- पेट में हो रहा दर्द, कोई अच्छी दवा लें: वहीं, अजय भट्ट ने कांग्रेस पर देश को बंटाधार करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि उनके पेट में दर्द हो रहा है. क्योंकि, पीएम मोदी देश का उद्धार कर रहे हैं और नंबर एक बनाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में दर्द के लिए कोई अच्छी दवा उन्हें (कांग्रेस) लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.