बस्तर : मानसून में नदी नालों में बाढ़ के खतरों के अलावा मौसमी बीमारियों का खतरा भी बना रहता है.आदिवासी क्षेत्र बस्तर संभाग डेंगू मलेरिया की चपेट में लगातार बस्तरवासी आते हैं. इन दिनों बस्तर में तेजी से मलेरिया का संक्रमण फैल रहा है. बस्तर सम्भाग के अति संवेदनशील जिला बीजापुर के पोटाकेबिन में अध्ययन छात्राओं की इससे मौत भी हो गई. मासूम बच्चों के मौत को लेकर लगातार कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ सरकार को घेरते नजर आ रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बच्चों की मौत पर राजनीति नहीं करने की बात कही है.
'' कांग्रेस के कार्यकाल में भी सिलसिलेवार कई मौतें हुई थी. उन पर जाना सही नहीं होगा. कांग्रेस को राजनीति करने से बचना चाहिए.'' किरण सिंहदेव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष
सरकार की संवेदनाएं मृतकों के परिजनों की साथ : स्वास्थ्य मंत्री के बस्तर दौरे और बीजापुर में पोटाकेबिन के निरीक्षण की बात पर भी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य मंत्री से व्यक्तिगत तौर पर बातचीत की है. मृतक के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं. और सभी को संवेदनाएं व्यक्त करने की आवश्यकता है.