ETV Bharat / state

पलामू से भाजपा ने शुरू किया चुनावी अभियान, झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने किया जीत का दावा - BJP Election Campaign In Palamu

BJP booth level worker conference in Palamu. बीजेपी मिशन 2024 फतह करने की तैयारी में जुट गई है. इसके लिए जगह-जगह बीजेपी कार्यक्रम आयोजित कर पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर रही है, साथ ही संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने की कोशिश में जुटी है. इसी क्रम में पलामू में बीजेपी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/10-March-2024/jh-pal-01-bjp-pkg-7203481_10032024145629_1003f_1710062789_948.jpg
BJP Election Campaign In Palamu
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 4:53 PM IST

पलामू में भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन और जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार.

पलामूः भारतीय जनता पार्टी ने पलामू से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. बीजेपी की ओर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने के बाद पहली बार झारखंड के पलामू में बीजेपी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अगले तीन दिनों तक भारतीय जनता पार्टी तीन अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में बूथ सम्मेलन का आयोजन करेगी. पलामू में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत समेत कई टॉप नेता मौजूद थे.

मीडिया से बातचीत के दौरान झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विभिन्न संगठनों और समाजिक संगठन से जुड़े लोगों से मुलाकात की जा रही है. उन्होंने बाताया कि वे तीन लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के अभियान में शामिल रहेंगे. साथ ही इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत का भी दावा किया है.

धनबाद और चतरा लोकसभा सीट के लिए जल्द होगी प्रत्याशी घोषणा

एक सवाल के जवाब में भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बाकी बची हुई सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. वहीं नितिन गडकरी को टिकट नहीं मिलने के विषय पर उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी के नेतृत्व में उनके मंत्रालय में कई कार्य हुए हैं. नितिन गडकरी पार्टी के सम्मानित और बड़े नेता हैं. पार्टी नितिन गडकरी को उचित सम्मान देगी.

अबकी बार 400 पार का दिया नारा, कार्यकर्ताओं को अभियान तेज करने का निर्देश

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है. वहीं पलामू लोकसभा सीट से प्रत्याशी विष्णुदयाल राम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में कई कार्य हुए हैं. पलामू के इलाके में सिंचाई समेत कई क्षेत्र में कार्य हुए हैं. मोदी सरकार के तृतीय कार्यकाल में पलामू समेत पूरे देश की तस्वीर बदलेगी.

बीजेपी के इन नेताओं ने भी कार्यक्रम को किया संबोधित

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक भानु प्रताप शाही, विधायक आलोक चौरसिया, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक पुष्पा देवी, पूर्व सांसद घूरन राम, भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, सुरेंद्र विश्वकर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

ये भी पढ़ें-

पलामू सांसद विष्णुदयाल राम को भाजपा से तीसरी बार मिला टिकट, झारखंड के रह चुके हैं डीजीपी

लोकसभा चुनाव 2024: चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने हमेशा बाहरी नेताओं पर जताया भरोसा, ग्राफिक्स के जरिए जानिए यहां का इतिहास

Video Explainer: पलामू लोकसभा सीट पर बीजेपी-आरजेडी की अच्छी पकड़, जानिए क्या है इस का इतिहास

पलामू में भाजपा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन और जानकारी देते संवाददाता नीरज कुमार.

पलामूः भारतीय जनता पार्टी ने पलामू से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. बीजेपी की ओर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने के बाद पहली बार झारखंड के पलामू में बीजेपी का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. अगले तीन दिनों तक भारतीय जनता पार्टी तीन अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में बूथ सम्मेलन का आयोजन करेगी. पलामू में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी समेत समेत कई टॉप नेता मौजूद थे.

मीडिया से बातचीत के दौरान झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान विभिन्न संगठनों और समाजिक संगठन से जुड़े लोगों से मुलाकात की जा रही है. उन्होंने बाताया कि वे तीन लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के अभियान में शामिल रहेंगे. साथ ही इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत का भी दावा किया है.

धनबाद और चतरा लोकसभा सीट के लिए जल्द होगी प्रत्याशी घोषणा

एक सवाल के जवाब में भाजपा के झारखंड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बाकी बची हुई सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. वहीं नितिन गडकरी को टिकट नहीं मिलने के विषय पर उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी के नेतृत्व में उनके मंत्रालय में कई कार्य हुए हैं. नितिन गडकरी पार्टी के सम्मानित और बड़े नेता हैं. पार्टी नितिन गडकरी को उचित सम्मान देगी.

अबकी बार 400 पार का दिया नारा, कार्यकर्ताओं को अभियान तेज करने का निर्देश

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया है. वहीं पलामू लोकसभा सीट से प्रत्याशी विष्णुदयाल राम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में कई कार्य हुए हैं. पलामू के इलाके में सिंचाई समेत कई क्षेत्र में कार्य हुए हैं. मोदी सरकार के तृतीय कार्यकाल में पलामू समेत पूरे देश की तस्वीर बदलेगी.

बीजेपी के इन नेताओं ने भी कार्यक्रम को किया संबोधित

बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, भाजपा के प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक भानु प्रताप शाही, विधायक आलोक चौरसिया, विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, विधायक पुष्पा देवी, पूर्व सांसद घूरन राम, भाजपा के जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, सुरेंद्र विश्वकर्मा समेत कई लोगों ने संबोधित किया.

ये भी पढ़ें-

पलामू सांसद विष्णुदयाल राम को भाजपा से तीसरी बार मिला टिकट, झारखंड के रह चुके हैं डीजीपी

लोकसभा चुनाव 2024: चतरा लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने हमेशा बाहरी नेताओं पर जताया भरोसा, ग्राफिक्स के जरिए जानिए यहां का इतिहास

Video Explainer: पलामू लोकसभा सीट पर बीजेपी-आरजेडी की अच्छी पकड़, जानिए क्या है इस का इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.