नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने सोमवार को आवारा पशु द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप एक निगम कर्मचारी पर हमला कर घायल करने के मामले को लेकर निगम की आप सरकार पर हमला बोला है. राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम चुनाव के समय आम आदमी पार्टी बड़े-बड़े वादे एवं झूठी गारंटी देकर निगम की सत्ता पर काबिज हो गई. लेकिन अब इनसे दिल्ली नगर निगम का प्रशासन नहीं चल रहा है जिसके चलते दिल्ली में चारों तरफ अव्यवस्था फैली हुई है.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, जानें कोर्ट की टिप्पणी
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि निगम चुनाव के समय अरविंद केजरीवाल झूठी गारंटी देकर निगम की सत्ता में तो आ गए लेकिन उनकी सभी गारंटी खोखली साबित हुई हैं. कहा कि न तो दिल्ली के कूड़े के पहाड़ ही खत्म हुए न ही निगम कर्मचारियों के वेतन एवं एरियर का समय से भुगतान हुआ. अभी कुछ दिन पहले ही देवली इलाके में आवारा पशु के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. निगम की आप सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह फेल साबित हुई है.
सरदार राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है. इसका सीधा-सीधा असर निगम के परिचालन पर पड़ रहा है. दिल्ली में चारों तरफ समस्याओं का अंबार लगा हुआ है लेकिन निगम प्रशासन सोया हुआ है. दिल्ली में चारों तरफ गंदगी पड़ी है, नालियां रुकी हुई हैं, जगह जगह आवारा पशु घूम रहे हैं. जिसके चलते हर इंसान का जीना मुहाल हुआ पड़ा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर नागरिक निगम की आप सरकार की नाकामी के चलते बेहाल है.
ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस में के. कविता को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक बढ़ी