ETV Bharat / state

महिला को निर्वस्त्र घुमाए जाने के मामले में बीजेपी ने विपक्ष को घेरा, मनजिंदर सिंह बोले- हो रही 'डर्टी पॉलिटिक्स' - delhi bjp reaction on naked parade - DELHI BJP REACTION ON NAKED PARADE

BJP leader Manjinder singh Reaction: पंजाब में महिला को निर्वस्त्र घुमाए जाने के मामले में बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने विपक्ष की प्रमुख महिला नेताओं सोनिया गांधी, प्रियंका और ममता का नाम लेते हुए कहा कि एक महिला होकर वो दूसरी महिला का दर्द नहीं समझ रही हैं. इस पर भी राजनीति की जा रही है.

मनजिंदर सिंह सिरसा
मनजिंदर सिंह सिरसा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 7, 2024, 1:52 PM IST

नई दिल्ली: पंजाब के तारंतारण में महिला को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना के बाद दिल्ली बीजेपी ने पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया है. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. वहीं उन्होंने सोनिया गांधी और ममता बनर्जी से पूछा कि मणिपुर की घटना पर तो खूब बोलती थीं लेकिन अब जुबान बंद क्यों है.

मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि 31 मार्च को पंजाब के तारंतारण में 55 साल की एक महिला को अर्धनग्न करके घुमाया गया. यह बहुत ही शर्म की बात है. लेकिन पुलिस ने इतने दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की जबकि इस घटना के बारे में पूरे गांव और उस पूरे इलाके को पता था कि पंजाब में अब तो कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है ही नहीं.

ये भी पढ़ें : तरनतारन बना तालिबान, महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया, तीन गिरफ्तार

सिरसा ने प्रियंका गांधी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता मणिपुर और पंजाब की घटनाओं को अलग-अलग तरह से देख रहे हैं. यह बड़े शर्म की बात है कि इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शख्स की गोली मारकर हत्या, असली वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: पंजाब के तारंतारण में महिला को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना के बाद दिल्ली बीजेपी ने पंजाब सरकार को आड़े हाथों लिया है. भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. वहीं उन्होंने सोनिया गांधी और ममता बनर्जी से पूछा कि मणिपुर की घटना पर तो खूब बोलती थीं लेकिन अब जुबान बंद क्यों है.

मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि 31 मार्च को पंजाब के तारंतारण में 55 साल की एक महिला को अर्धनग्न करके घुमाया गया. यह बहुत ही शर्म की बात है. लेकिन पुलिस ने इतने दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की जबकि इस घटना के बारे में पूरे गांव और उस पूरे इलाके को पता था कि पंजाब में अब तो कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज है ही नहीं.

ये भी पढ़ें : तरनतारन बना तालिबान, महिला को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया, तीन गिरफ्तार

सिरसा ने प्रियंका गांधी को भी घेरा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता मणिपुर और पंजाब की घटनाओं को अलग-अलग तरह से देख रहे हैं. यह बड़े शर्म की बात है कि इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में शख्स की गोली मारकर हत्या, असली वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.