ETV Bharat / state

'जेल के अंदर से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस उम्मीदवार', अनिल विज बोले- कांग्रेस के लिए अपराध करके जेल जाना पसंदीदा काम - Anil vij on Congress Candidates - ANIL VIJ ON CONGRESS CANDIDATES

Anil vij on Congress Candidates: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. साथ में बीजेपी ने कांग्रेस उम्मीदवारों पर निशाना भी साधा है.

Anil vij on Congress Candidates
Anil vij on Congress Candidates (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 7, 2024, 9:09 AM IST

'जेल के अंदर से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस उम्मीदवार', अनिल विज बोले- कांग्रेस के लिए अपराध करके जेल जाना पसंदीदा काम (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने वर्तमान के 28 विधायकों पर भरोसा जताया है. इसके अलावा चार नए नामों को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. इनमें बलबीर, विनेश फोगाट, उदयभान और रामकरण काला शामिल हैं. कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों की लिस्ट में जातिगत समीकरण देखें तो 9 जाट, 9 एससी, 7 ओबीसी, 3 मुस्लिम, 2 ब्राह्मण, 1 सिख और एक पंजाबी को टिकट दिया है.

अनिल विज ने कसा तंज: कांग्रेस की इस लिस्ट पर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने सुरेंद्र पंवार को सोनीपत विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वो जेल में हैं. भूपेंद्र हुड्डा पर भी केस चल रहे हैं. कांग्रेस के लिए अपराध करके जेल जाना बहुत पसंदीदा काम है. कांग्रेस ने जो सूची जारी की है. उसमें हुड्डा और सुरेंद्र पंवार का नाम हैं. दोनों पर केस चल रहे हैं. अभी कितने हीरे और आते हैं. ये देखने वाली बात है.

हरियाणा बीजेपी का निशाना: इसके अलावा हरियाणा बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने लिखा "हमें लगा मैदान में आएंगे, लेकिन ये तो जेल के अंदर से ही चुनाव लड़ेंगे. जेल में बंद नूंह हिंसा का आरोपी मामन खान को टिकट. जेल में बंद अपराधी सुरेंद्र पंवार को फिर टिकट. जेल में बंद धर्म सिंह छोकर को टिकट. करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले राव दान सिंह को टिकट. गुर्जरों की छाती पर पैर रख वोट मांगने वाले नीरज शर्मा को टिकट. जमीन कब्जाधारी, दलित अत्याचारी भूपेंद्र हुड्डा को टिकट. कांग्रेस कह रही है- I’m Done."

'हरियाणा में फैलाएंगे कूड़ा कचरा': बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट कर लिखा "हरियाणा में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की इतनी कंगाली के दौर से गुजर रही है कि जेल में बंद अपने सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पंवार (खान) को टिकट थमा दिया है। अब चमचों को ये समझ में नहीं आ रहा कि जेल में तो जैमर भी हैं मोबाइल तो चलता नहीं। फिर प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया कैसे चलाएगा? अब उनको तो जो भी कूड़ा कचरा छोटा छतरी की टीम उपलब्ध कराएगी वही कचरा वे पूरे हरियाणा में फैलाएंगे।"

'चुनाव से पहले क्राइम चैंपियन': हरियाणा बीजेपी ने तीसरा पोस्ट कर लिखा "कांग्रेस की पहली लिस्ट देखकर ऐसा लगता है जैसे उन्होंने चुनाव से पहले "क्राइम चैम्पियनशिप" में हिस्सा लिया है। जेल में बंद अपराधी और भ्रष्टाचारी जैसे प्रत्याशी उनकी टीम के “स्टार प्लेयर” हैं।कांग्रेस का नारा अब "अपराधी हाथ भ्रष्टाचारी साथ" हो गया है। लगता है कांग्रेस ने हरियाणा में हार के डर से पहले ही गुंडाराज का दांव खेल दिया है।"

टिकट वितरण के बाद हरियाणा बीजेपी में बगावत: बता दें कि बुधवार 4 सितंबर 2024 को हरियाणा बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी नेताओं में बगावत शुरू हो गई. जिन नेताओं का टिकट कटा. उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया. कुछ नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. अब बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस ने 32 सीटों पर उम्मीदवार किये घोषित, जुलाना से चुनाव लड़ेंगी रेसलर विनेश फोगाट - HARYANA CONGRESS CANDIDATES LIST

ये भी पढ़ें- नहीं बदले जाएंगे बीजेपी उम्मीदवार! विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर जानें सीएम नायब सैनी ने क्या कहा - CM Nayab Saini

'जेल के अंदर से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस उम्मीदवार', अनिल विज बोले- कांग्रेस के लिए अपराध करके जेल जाना पसंदीदा काम (Etv Bharat)

अंबाला: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने वर्तमान के 28 विधायकों पर भरोसा जताया है. इसके अलावा चार नए नामों को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. इनमें बलबीर, विनेश फोगाट, उदयभान और रामकरण काला शामिल हैं. कांग्रेस के 32 उम्मीदवारों की लिस्ट में जातिगत समीकरण देखें तो 9 जाट, 9 एससी, 7 ओबीसी, 3 मुस्लिम, 2 ब्राह्मण, 1 सिख और एक पंजाबी को टिकट दिया है.

अनिल विज ने कसा तंज: कांग्रेस की इस लिस्ट पर हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस ने सुरेंद्र पंवार को सोनीपत विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वो जेल में हैं. भूपेंद्र हुड्डा पर भी केस चल रहे हैं. कांग्रेस के लिए अपराध करके जेल जाना बहुत पसंदीदा काम है. कांग्रेस ने जो सूची जारी की है. उसमें हुड्डा और सुरेंद्र पंवार का नाम हैं. दोनों पर केस चल रहे हैं. अभी कितने हीरे और आते हैं. ये देखने वाली बात है.

हरियाणा बीजेपी का निशाना: इसके अलावा हरियाणा बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट पर सवाल उठाए हैं. बीजेपी ने लिखा "हमें लगा मैदान में आएंगे, लेकिन ये तो जेल के अंदर से ही चुनाव लड़ेंगे. जेल में बंद नूंह हिंसा का आरोपी मामन खान को टिकट. जेल में बंद अपराधी सुरेंद्र पंवार को फिर टिकट. जेल में बंद धर्म सिंह छोकर को टिकट. करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले राव दान सिंह को टिकट. गुर्जरों की छाती पर पैर रख वोट मांगने वाले नीरज शर्मा को टिकट. जमीन कब्जाधारी, दलित अत्याचारी भूपेंद्र हुड्डा को टिकट. कांग्रेस कह रही है- I’m Done."

'हरियाणा में फैलाएंगे कूड़ा कचरा': बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट कर लिखा "हरियाणा में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों की इतनी कंगाली के दौर से गुजर रही है कि जेल में बंद अपने सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पंवार (खान) को टिकट थमा दिया है। अब चमचों को ये समझ में नहीं आ रहा कि जेल में तो जैमर भी हैं मोबाइल तो चलता नहीं। फिर प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया कैसे चलाएगा? अब उनको तो जो भी कूड़ा कचरा छोटा छतरी की टीम उपलब्ध कराएगी वही कचरा वे पूरे हरियाणा में फैलाएंगे।"

'चुनाव से पहले क्राइम चैंपियन': हरियाणा बीजेपी ने तीसरा पोस्ट कर लिखा "कांग्रेस की पहली लिस्ट देखकर ऐसा लगता है जैसे उन्होंने चुनाव से पहले "क्राइम चैम्पियनशिप" में हिस्सा लिया है। जेल में बंद अपराधी और भ्रष्टाचारी जैसे प्रत्याशी उनकी टीम के “स्टार प्लेयर” हैं।कांग्रेस का नारा अब "अपराधी हाथ भ्रष्टाचारी साथ" हो गया है। लगता है कांग्रेस ने हरियाणा में हार के डर से पहले ही गुंडाराज का दांव खेल दिया है।"

टिकट वितरण के बाद हरियाणा बीजेपी में बगावत: बता दें कि बुधवार 4 सितंबर 2024 को हरियाणा बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी नेताओं में बगावत शुरू हो गई. जिन नेताओं का टिकट कटा. उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया. कुछ नेताओं ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया. अब बीजेपी डैमेज कंट्रोल में जुटी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में कांग्रेस ने 32 सीटों पर उम्मीदवार किये घोषित, जुलाना से चुनाव लड़ेंगी रेसलर विनेश फोगाट - HARYANA CONGRESS CANDIDATES LIST

ये भी पढ़ें- नहीं बदले जाएंगे बीजेपी उम्मीदवार! विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने पर जानें सीएम नायब सैनी ने क्या कहा - CM Nayab Saini

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.