नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने 10 साल से एक ही स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षकों के तबादले के आदेश को गलत बताया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा उपराज्यपाल के साथ मिलकर दिल्ली के शिक्षा मॉडल को तोड़ने का प्रयास कर रही है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने पत्र लिखकर इस आदेश को रोकने के लिए कहा है. मैं शिक्षा मंत्री से मांग करना चाहता हूं कि इस मामले की जांच हो और जो भी अधिकारी दोषी हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
दिल्ली की शिक्षा मंत्री @AtishiAAP जी ने निर्देशों के बाद भी यह फैसला कैसे आया, इस बात का जवाब तो दिल्ली के LG साहब या BJP दे सकती है।
— AAP (@AamAadmiParty) July 3, 2024
दिल्ली के सभी शिक्षक BJP के LG साहब से सवाल पूछ रहे हैं कि शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद भी ट्रांसफर का यह तुगलकी फरमान क्यों जारी किया गया?… pic.twitter.com/U1ttYguOaL
पांडे ने कहा कि दिल्ली की जनता ने लोकसभा चुनाव में सातों सीटों पर भाजपा के उम्मीदवारों को जिताया है. लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के लोगों को पहले अपने के लिए तरसाया. अब ऐसे लोग जिनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं उन पर हमला करने का प्रयास कर रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल के जरिए भाजपा दिल्ली के शिक्षा मॉडल तोड़ने का प्रयास कर रही है. ऐसे शिक्षक जो पिछले 10 साल से एक स्कूल में पढ़ा रहे हैं उन्हें आदेश दिया गया है कि वह खुद ही ट्रांसफर लें अन्यथा उनका ट्रांसफर दूसरे स्कूल में कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जुलाई तक बढ़ी
उन्होंने कहा कि जब कोई शिक्षक किसी स्कूल में आता है तो वह स्कूल के अन्य स्टाफ के साथ आपसी सामंजस्य बैठता है. चीजों को बेहतर करता है और अच्छी पढ़ाई के लिए काम करता है. बच्चों के साथ एक अच्छा रिश्ता बनता है. अब शिक्षकों को जबरन ट्रांसफर करने की योजना गलत है. दिल्ली के कई शिक्षकों के संगठनों ने इसकी दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी से शिकायत भी की है. दिलीप पांडे ने कहा कि जांच होनी चाहिए कि किसके आदेश पर ये ट्रांसफर का आदेश आया और उस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: असम में कांग्रेस नेता रोमेन चंद्र आम आदमी पार्टी में हुए शामिल, दिल्ली में सदस्यता की ग्रहण