ETV Bharat / state

CM धामी के जन्मदिन पर बदरी-केदार समेत कई मंदिरों में हुई पूजा, PM मोदी के जन्मदिवस पर भी होगा विशेष आयोजन - CM Dhami Birthday Puja

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 16, 2024, 12:05 PM IST

Updated : Sep 16, 2024, 12:31 PM IST

CM Pushkar Singh Birthday सीएम पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. वहीं बदरी-केदार मंदिर समिति ने सीएम धामी के जन्मदिन पर बदरीनाथ-केदारनाथ समेत तमाम में मंदिरों में पूजा-अर्चना की.

CM Pushkar Singh Birthday
सीएम पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर हुई विशेष पूजा (Photo- ETV Bharat)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है. सीएम धामी आज 49 साल के हो गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को उत्तराखंड भाजपा संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. वहीं दूसरी ओर बदरी-केदार मंदिर समिति ने सीएम धामी के जन्मदिन पर दरी-केदार समेत कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की. साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री के दीर्घायु तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई.

CM धामी के जन्मदिन पर कई मंदिरों में हुई पूजा अर्चना (Video- ETV Bharat)

सीएम धामी के जन्मदिन पर तमाम मंदिरों में हुई पूजा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर आज भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष त्रयोदशी सोमवार को बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बदरीनाथ व केदारनाथ समेत अधीनस्थ मंदिरों ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, तृतीय केदार तुंगनाथ, सिद्धपीठ कालीमठ में विशेष पूजा-अर्चना तथा हवन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के दीर्घायु तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई. बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ में रावल, आचार्य व वेदपाठियों ने मुख्यमंत्री के नाम गोत्र से महाभिषेक पूजा तथा केदारनाथ धाम में षोडशोपचार एवं रुद्राभिषेक पूजा संपन्न कराई.

पीएम धामी के जन्मदिन पर भी होगी विशेष पूजा: बदरीनाथ धाम में उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल पूजा में सम्मिलित हुए. ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, तृतीय केदार तुंगनाथ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी सहित सिद्धपीठ कालीमठ में भी पूजा अर्चना तथा हवन भी संपन्न हुआ. बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भी बदरी-केदार समेत सभी मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित कर उनके सुदीर्घ जीवन और देश की कुशलता की कामना की जाएगी.

पढ़ें-49 साल के हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है. सीएम धामी आज 49 साल के हो गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस को उत्तराखंड भाजपा संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. वहीं दूसरी ओर बदरी-केदार मंदिर समिति ने सीएम धामी के जन्मदिन पर दरी-केदार समेत कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की. साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री के दीर्घायु तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई.

CM धामी के जन्मदिन पर कई मंदिरों में हुई पूजा अर्चना (Video- ETV Bharat)

सीएम धामी के जन्मदिन पर तमाम मंदिरों में हुई पूजा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर आज भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष त्रयोदशी सोमवार को बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बदरीनाथ व केदारनाथ समेत अधीनस्थ मंदिरों ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, नृसिंह मंदिर जोशीमठ, तृतीय केदार तुंगनाथ, सिद्धपीठ कालीमठ में विशेष पूजा-अर्चना तथा हवन किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के दीर्घायु तथा प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की गई. बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ में रावल, आचार्य व वेदपाठियों ने मुख्यमंत्री के नाम गोत्र से महाभिषेक पूजा तथा केदारनाथ धाम में षोडशोपचार एवं रुद्राभिषेक पूजा संपन्न कराई.

पीएम धामी के जन्मदिन पर भी होगी विशेष पूजा: बदरीनाथ धाम में उपाध्यक्ष किशोर पंवार तथा मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल पूजा में सम्मिलित हुए. ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, तृतीय केदार तुंगनाथ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी सहित सिद्धपीठ कालीमठ में भी पूजा अर्चना तथा हवन भी संपन्न हुआ. बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भी बदरी-केदार समेत सभी मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित कर उनके सुदीर्घ जीवन और देश की कुशलता की कामना की जाएगी.

पढ़ें-49 साल के हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी जन्मदिन की बधाई

Last Updated : Sep 16, 2024, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.