ETV Bharat / state

बिलासपुर में अनोखा चोर गिरोह, बेटा उड़ाता था जेवर, मां खपाती थी गहने - बिलासपुर तोरवा पुलिस

Torwa Police Arrests Theft बिलासपुर की तोरवा पुलिस ने ऐसे चोरों को पकड़ा है जिनका पूरा परिवार मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है.

Bilaspur Torwa police
बिलासपुर में चोरी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 22, 2024, 10:40 AM IST

Updated : Feb 22, 2024, 2:27 PM IST

बिलासपुर: तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द के सुने मकानो में चोरी आम बात हो गई. लगातार पीड़ित पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचने लगे. इसके बाद तोरवा पुलिस ने एक टीम बनाई और चोरों की तलाश शुरू कर दी.

सूने मकानों में चोरी का खुलासा: मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अटल आवास के रहने वाले पक्का उर्फ प्रकाश जेम्स को पकड़ा. उससे पूछताछ करने एसीसीयू टीम को सौंप दिया. एसीसीयू टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी पक्का ने अपने साथी अटल आवास में रहने वाले ओमप्रकाश नेताम के साथ मिलकर देवरीखुर्द में चोरी करने की बात कबूली.

बेटे के चोरी में मां भी देती थी साथ: आरोपी ने बताया कि उसने आकाश सिंघल,शैलेंद्र श्रीवास्तव,अमृत लाल यादव, अनीता शर्मा के सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने ये भी बताया कि उसकी मां इन्द्राणी बाई भी इस काम में साथ देती थी. वह चोरी के जेवर खपाने का काम करती थी. इस खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

15 लाख रुपये का सामान बरामद: कोतवाली सीएसपी पुजा कुमार ने बताया कि सूने मकान में चोरी के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. उनके कब्जे से 15 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है. जिसमें सोने के कई गहने और चांदी के जेवर शामिल है. आरोपी ने चोरी की रकम में अपने लिए नई गाड़ी भी खरीदी थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही अपने पहनने के लिए कई नए कपड़े भी खरीदे थे. आरोपी पक्का उर्फ प्रकाश ने पहले भी चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है.

कोरिया में कोयला चोरी कर पैसे कमाने की सोची, अचानक आगे बढ़ गई ट्रेन, महिला की मौत
भिलाई में बिजली पोल से हो रही एल्युमिनियम तार की चोरी, बिजली विभाग में काम करने वाला ठेकेदार मास्टर माइंड
भांवर गणेश की मूर्ति चोरी केस में जांच तेज, पुलिस ने की इनाम की घोषणा

बिलासपुर: तोरवा थाना क्षेत्र के देवरीखुर्द के सुने मकानो में चोरी आम बात हो गई. लगातार पीड़ित पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचने लगे. इसके बाद तोरवा पुलिस ने एक टीम बनाई और चोरों की तलाश शुरू कर दी.

सूने मकानों में चोरी का खुलासा: मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अटल आवास के रहने वाले पक्का उर्फ प्रकाश जेम्स को पकड़ा. उससे पूछताछ करने एसीसीयू टीम को सौंप दिया. एसीसीयू टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी पक्का ने अपने साथी अटल आवास में रहने वाले ओमप्रकाश नेताम के साथ मिलकर देवरीखुर्द में चोरी करने की बात कबूली.

बेटे के चोरी में मां भी देती थी साथ: आरोपी ने बताया कि उसने आकाश सिंघल,शैलेंद्र श्रीवास्तव,अमृत लाल यादव, अनीता शर्मा के सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरोपी ने ये भी बताया कि उसकी मां इन्द्राणी बाई भी इस काम में साथ देती थी. वह चोरी के जेवर खपाने का काम करती थी. इस खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

15 लाख रुपये का सामान बरामद: कोतवाली सीएसपी पुजा कुमार ने बताया कि सूने मकान में चोरी के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. उनके कब्जे से 15 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है. जिसमें सोने के कई गहने और चांदी के जेवर शामिल है. आरोपी ने चोरी की रकम में अपने लिए नई गाड़ी भी खरीदी थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही अपने पहनने के लिए कई नए कपड़े भी खरीदे थे. आरोपी पक्का उर्फ प्रकाश ने पहले भी चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है.

कोरिया में कोयला चोरी कर पैसे कमाने की सोची, अचानक आगे बढ़ गई ट्रेन, महिला की मौत
भिलाई में बिजली पोल से हो रही एल्युमिनियम तार की चोरी, बिजली विभाग में काम करने वाला ठेकेदार मास्टर माइंड
भांवर गणेश की मूर्ति चोरी केस में जांच तेज, पुलिस ने की इनाम की घोषणा
Last Updated : Feb 22, 2024, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.