बिलासपुर: बिलासपुर के स्कूल में बीयर पार्टी को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है. कोर्ट ने नाराजगी जताई है. साथ ही कोर्ट ने सवाल किया कि आखिरकार स्कूल में बीयर की बोतल कैसे पहुंची. कोर्ट ने स्कूलों में स्टूडेंट्स की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. मामले में अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी.
जानिए क्या है मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र का है. यहां भटचौरा गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में बीयर पार्टी का वीडियो सामने आया था. यहां सरकारी स्कूल की छात्राओं के स्कूल में बर्थडे पार्टी में बीयर का लुत्फ उठाने की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की टीम ने जांच शुरू की. अब इस मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सवाल किया है कि आखिर स्कूल में बीयर की बोतल कैसे पहुंची.
मनोरंजन के लिए लहराया बोतल: इस पूरे मामले में जिला शिक्षाधिकारी टीआर साहू ने कहा था कि स्टूडेंट्स ने जांच टीम को बताया कि उन्होंने वीडियो बनाते समय मनोरंजन के लिए बीयर की बोतलें लहराई थीं, हालांकि पिया नहीं था. विभाग ने लड़कियों के माता पिता को नोटिस भेजने की बात कही थी.
परिजनों ने जताई थी नाराजगी: इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों ने स्कूल के प्राचार्य पर नाराजगी जाहिर की थी. परिजनों का कहना था कि वे अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने भेजते हैं, लेकिन जिस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देखने के बाद स्कूल के नियम कायदों से विश्वास उठ सा गया है.