बिलासपुर/ गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से अयोध्या राम मंदिर के दर्शन के लिए राम भक्तों का जत्था रवाना हुआ. आस्था स्पेशल ट्रेन के जरिए रामभक्तों को ट्रेन से रवाना किया गया. इस दौरान रामलला के दर्शन को लेकर रामभक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. रेलवे की तरफ से श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर ट्रेन में बिठाया गया.
आस्था स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालुओं को किया गया रवाना: श्रद्धालुओं को आस्था स्पेशल ट्रेन के जरिए रवाना किया गया. बिलासपुर से ट्रेन सीधे अयौध्या धाम के लिए रवाना हुई है. रामलला का दर्शन कराने के उदेश्य से साय सरकार ने रामलला दर्शन योजना लॉन्च की थी. उसके बाद से लगातार तीसरा जत्था ट्रेन के जरिए अयोध्या राम लला दर्शन के लिए रवाना हो चुका है. बिलासपुर स्टेशन से दोपहर 3 बजे ट्रेन रवाना हुई. इससे पहले यहां भाजपा के पदाधिकारी ने राम भक्तों का स्टेशन में जोरदार स्वागत किया. उन्हें तिलक लगाकर रवाना किया. इस दौरान पूरा स्टेशन भक्ति मय नजर आ रहा था और प्लेटफार्म पर भगवान राम के जयकारे लगा रहे थे. गौरेला पेड्रा मरवाही से भी रामभक्त अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं. पेंड्रारोड़ रेलवे स्टेशन से 103 राम भक्त रवाना हुए हैं.
कहां से कितने श्रद्धालु गए अयोध्या: बिलासपुर संभाग से कुल 1241 राम भक्त ट्रेन में सवार हुए. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 103 श्रद्धालु इस ट्रेन में बैठे. दर्शन के लिए जा रहेरामलला के दर्शन को लेकर लोगों का उत्साह और उमंग देखते ही बन रहा था. दर्शन को लेकर उनके चेहरे की खुशी बयां हो रही थी.
"500 से ज्यादा वर्षों के बाद भगवान राम अयोध्या में विराजे हैं. यह हमारे लिए सौभाग्य का क्षण है और हम भाग्यशाली हैं कि इस समय के साक्षी बन रहे हैं. हमें इतनी जल्दी दर्शन का मौका मिलेगा यह हमने सोचा नहीं था.": अमित तिवारी, श्रद्धालु, बिलासपुर
"यह हमारा सौभाग्य है कि हम भगवान राम जी की जन्मभूमि पर जा रहे हैं. हम अयोध्या धाम के दर्शन करने जा रहे हैं.": ज्वाला प्रसाद, श्रद्धालु, जांजगीर
हर्ष में डूबे श्रद्धालु: इसी तरह सक्ती जिले की रामकुंवर संह ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है कि वे भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए जा रहे हैं. कोरबा जिले की मंजू सिंह ने बताया कि हम सभी बहुत खुश हैं कि हमें रामलला के दर्शन का अवसर मिला. बिलासपुर के दिलहरण लाल वर्मा ने कहा कि यह अविस्मरणीय क्षण है.अयोध्या जाने की खुशी को शब्दों में बयां कर पाना मुमकिन नहीं है.
रामलला दर्शन योजना को लेकर श्रद्धालुओं में बेहद खुशी है. इसके लिए सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का आभार जता रही है.