बिलासपुर: जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बिना अनुमति पूल पार्टी आयोजित करने पर पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने ने बड़ी कार्रवाई की है. आचार संहिता उल्लंघन और बगैर अनुमति पूल पार्टी आयोजित करने पर आयोजकों को पकड़ा है. पुलिस की छापेमारी के दौरान मौके से साउंड सिस्टम को भी जब्त किया गया है.
तिफरा में देर रात चल रही थी पूल पार्टी: जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम पुलिस टीम को सूचना मिली कि होटल पेट्रीशियन और इलूम बार के पास बहुत से लोग इकट्ठे होकर पूल पार्टी कर रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर रेड मारी, जहां बड़ी संख्या में युवक युवतियां पूल पार्टी कर रहे थे. पुलिस को देखते ही लोग भागने लगे. बड़ी संख्या में होने की वजह से लोग भग निकले लेकिन पूल पार्टी के आयोजन करने वाले समेत कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ा है.
"सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत होटल पेट्रीशियन के बगल में इलूम बार है. उसके पीछे एक स्वीमिंग पूल है, जिसमें एक पार्टी चल रही थी. वहां खुलेआम शराब का सेवन कराया जाल रहा था और तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस की टीम ने रेड किया. वहां से डीजे के सामान साउंड सिस्टम को जब्त किया गया है. साथ ही जो भी इस पूल पार्टी के आयोजक थे, उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन, कोलाहल अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी." - उमेश प्रसाद गुप्ता, सीएसपी, बिलासपुर
बगैर अनुमति पार्टी करने पर कार्रवाई: दरअसल, आजकल होली के एक हफ्ते पहले ही पूल पार्टी और कई तरह के होली फेस्टिवल सेलीब्रेशन की पार्टियां आयोजित की जाती है. इसी तरह यहां भी पूल पार्टी का आयोजन किया गया था. लेकिन आचार संहिता लगने के बाद बिना अनुमति के आयोजन करने पर सिरगिट्टी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है.