बिलासपुर : जिले में बढ़ रहे अपराधिक मामलों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में बिलासपुर पुलिस ने चिट फंड और ठगी केस में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मध्य प्रदेश के भोपाल से 6 साल से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी पर चिटफंड कंपनी के जरिए धोखाधड़ी करने का चार्ज है.
करीब 10 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप : पुलिस के मुताबिक, आरोपी करियर ड्रीम एजुकेशन एकेडमी के नाम से चिट फंड कंपनी बनाकर ठगी करता था. उसने सैकड़ों लोगों से करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी 6 साल से फरार था. आरोपी अरुण वर्मा के खिलाफ बिलासपुर जिले के अलग-अलग थाने में करीब सात मामले दर्ज थे. एक मामला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में भी दर्ज था. बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की सूचना देने पर इनाम की घोषणा भी की थी.
"बिलासपुर जिले में दर्ज 7 मामलों के तहत आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस ने भोपाल में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खाते नंबर और अन्य संपत्ति की पतासाजी की जा रही है. कुछ मिलता है तो उसे सीज किया जाएगा." - अर्चना झा, एएसपी ग्रामीण, बिलासपुर
आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल : फरार आरोपी देश भर के अलग-अलग शहरों में रहकर पुलिस को गुमराह करता रहा. वर्तमान में वह राजस्थान के अलवर में रह रहा था और अपने परिवार को भोपाल में छिपा कर रखा था. पुलिस ने भोपाल में छापेमारी के दौरान उसकी संपत्ति कुर्क भी की है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है.