बिलासपुर: लोकसभा चुनाव से पहले बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया है. बिलासपुर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव ने प्रेसवार्ता कर चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि, "चुनाव आयोग पक्षपात पूर्ण काम कर रहा है."
चुनाव आयोग पर आरोप: प्रेसवार्ता के दौरान बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी ने कहा कि, "चुनाव आयोग की ओर से दिए गए दस्तावेज और प्रारूप में 17C के आंकड़ों में भिन्नता है. कई मशीनों के नंबर अलग हैं. कुछ मशीनों के नंबर ही उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. लोकसभा के 2251 में से 611 मतदान केंद्रो में इस तरह की गड़बड़ी देखने को मिली है.इसके लिए मैंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जवाब मांगा है. हालांकि आयोग की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. इससे यह स्पष्ट होता है कि चुनाव आयोग इस बात की जानकारी छुपाना चाहता है. इसके साथ ही देवेन्द्र यादव ने चुनाव आयोग को आवेदन लिख कर इन गड़बड़ियों पर दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा था,लेकिन आयोग की तरफ से उन्हे अब तक कोई जवाब नहीं आया है.
चुनाव आयोग को मैंने लिखित शिकायत दी थी. हालांकि अब तक इस पर जावाब न आना आयोग की निष्पक्षता को दर्शाता है. लोकसभा चुनाव के परिणाम जो भी आए, मैं बिलासपुर नहीं छोडूंगा. यहां की जनता की आवाज को उठाता रहूंगा. -देवेन्द्र यादव, कांग्रेस प्रत्याशी, बिलासपुर लोकसभा
बता दें कि 4 जून को मतगणना के बाद लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आ जाएगा. बिलासपुर लोकसभा सीट हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. इस सीट पर कांग्रेस ने देवेन्द्र यादव पर भरोसा जताया था. जबकि बीजेपी से तोखन साहू प्रत्याशी हैं. दोनों प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि जनता जनार्दन का आशिर्वाद किसे मिला है.