बिलासपुर : छत्तीसगढ़ की न्यायधानी कही जाने वाली बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. यहां पर बीजेपी के तोखन साहू का मुकाबला कांग्रेस के देवेंद्र यादव से हो रहा था. देवेंद्र यादव को तोखन साहू ने एक लाख 50 हजार से ज्यादा वोट से मात दी है. इस सीट पर बीजेपी के लगातार जीत के सिलसिले को तोखन साहू ने बरकरार रखा.
किसको कितने वोट मिले: चुनाव आयोग के मुताबिक बिलासपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी तोखन साहू को 7,15,517 वोट मिले. तोखन साहू ने देवेंद्र यादव पर कुल 1,60,660 की लीड बनाई. देवेंद्र यादव को 5,54,857 वोट मिले. इस तरह तोखन साहू का जलवा यहां पर बढ़ता गया. लीड का आंकड़ा इतना बड़ा था कि यहां से उनका मार्जिन नहीं घटा.
कौन हैं तोखन साहू ?: तोखन साहू लंबे वक्त से भाजपा के कई पदों पर काम कर चुके हैं. राजनीति का लंबा अनुभव और उनके बेहतर छवि को देखते हुए पार्टी आलाकमान ने उनको मौका दिया. तोखन साहू की छवि एक साफ और सुलझे हुए नेता की रही है. वह पार्टी से लेकर कार्यकर्ताओं की पसंद रहे हैं. बिलासपुर लोकसभा चुनाव के नतीजे से बीजेपी नेताओं के चेहरे पर खुशी दिखाई दी.
छत्तीसगढ़ में इस बार कैसा रहा चुनाव: छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुए. 19 अप्रैल को पहले चरण में बस्तर लोकसभा की एक सीट पर मतदान हुआ. 26 अप्रैल को दूसरे चरण में तीन लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर में मतदान हुआ. 7 मई को तीसरे और आखिरी चरण में सात सीटों रायपुर, जांजगीर चांपा, रायगढ़, कोरबा, सरगुजा, दुर्ग, बिलासपुर में मतदान हुआ.