बिलासपुर: पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल और सीएम शामिल हुए. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि ''आपकी उपलब्धियां कठिन परिश्रम समर्पण शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है. छात्रों को परिश्रम से कभी घबराना नहीं चाहिए. मेहनत से सफलता मिलती है. इस मौके पर सफल छात्र छात्रों को डिग्री और स्वर्ण पदक भी राज्यपाल ने दिया. दीक्षांत समारोह में राम प्रताप सिंह और सुरभा देश पांडे को विद्या वाचस्पति की मानद उपाधि दी गई.
दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल और सीएम: छठवें दीक्षांत समारोह में पहुंचे राज्यपाल ने कहा कि ''यहां आकर बड़ी खुशी का अनुभव हो रहा है. सभी छात्र छात्रों को मेरी तरफ से बधाई है. जिन लोगों ने कठिन परिस्थितियों में मुकाम हासिल किया है वो बधाई के पात्र हैं. परिवार वालों की कठोर तपस्या और उनकी मेहनत से ही आज बच्चे यहां तक पहुंचे हैं. हमें आने वाले वक्त में देश को विकसित भारत की ओर ले जाना है. समाज और देश की बेहतरी के लिए काम करना है.''
पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय 21 मार्च 2005 को स्थापित हुआ: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि ''पंडित सुंदरलाल शर्मा ने छत्तीसगढ़ में जन जागरूकता एवं सामाजिक प्रगति लाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. विश्वविद्यालय पंडित सुंदरलाल शर्मा जी के सपनों को गढ़ने और साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.'' क्रार्यक्रम में सीएम विष्णु देव साय भी मौजूद रहे. शिक्षा के क्षेत्र में पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय का विशेष स्थान है.