चंबा: पहाड़ों में बाइक राइडिंग का रोमांच अलग ही होता है, लेकिन यहां की घुमावदार और खतरनाक सड़कों पर ये रोमांच कई बार भारी पड़ सकता है. एक तरफ जहां खतरनाक सड़कें दूसरी ओर कई सौ मीटर खाई ये हमेशा खतरनाक रहता है. इन सड़कों पर रफ्तार जानलेवा साबित हो सकती है.
जिले के चंबा-होली मार्ग पर मच्छेतर के पास शनिवार सुबह एक विदेशी बाइक राइडर वाहन सहित रावी नदी में जा गिरा. इसके चलते वो घायल हो गया. घायल राइडर को उसके साथियों ने तत्परता दिखाते हुए पहले उसे रेस्क्यू किया और फिर अस्पताल भिजवाया. बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार विदेशी युवक अपनी बाइक पर होली मार्ग से गुजर रहा था. इस दौरान मच्छेतर गांव के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त होकर रावी नदी में जा गिरी और सवार थी बाइक समेत नीचे रावी नदी में जा गिरा. ग्रुप में मौजूद अन्य बाइकर्स को जैसे ही घटना का पता चला उन्होंने तुरंत युवक को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया और इस दौरान खाई से नीचे उतर कर रावी नदी में गिरे युवक को निकाल लिया, जिसके बाद रस्सों की मदद से घायल युवक को सड़क तक पहुंचाया और एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
उधर, घटना की सूचना पाते ही फायर बिग्रेड के खड़ामुख स्थित उपकेंद्र से एक टीम भी मौके पर पहुंची. साथ ही पुलिस थाना भरमौर और चौकी होली से भी पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे थे. बहरहाल पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच आरंभ कर दी है. इधर, डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने कहा कि, 'बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची है और हादसे के कारणों की छानबीन में जुटी है.'
ये भी पढ़ें: खाई में गिरी पिकअप बन गई आग का 'गोला', दो लोग थे सवार