शामली: कैराना में राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिनदहाड़े LLB छात्र को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने मौका मुआयना कर घटना के शीघ्र खुलासे की बात कही है.
रविवार को कैराना की राजेंद्र कॉलोनी निवासी आमिर (27) बाइक से मोबाइल बनवाने के लिए शामली जा रहा था. इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 709 AD पर गोल्ड कीज स्कूल के निकट दो बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने पीछे से उस पर फायरिंग कर दी. गोली आमिर की पीठ में लगी. घायल छात्र हाईवे किनारे गिर गया, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गए. घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिनकी मदद से घायल को फौरन उपचार के लिए सीएचसी कैराना पर भर्ती कराया गया. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया.
वारदात की सूचना पर ASP संतोष कुमार और सीओ अमरदीप मौर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंए गए. पुलिस ने छात्र के परिजनों से वार्ता कर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की. पुलिस के मुताबिक घायल युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. उसकी पीठ से 12 बोर के कारतूस के 2 छर्रे भी डॉक्टरों ने निकाले हैं. घायल युवक दस्तावेज लेखक इनाम का बेटा है, जो सहारनपुर के एक कॉलेज में एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है. परिजनों ने बताया कि वर्तमान में वह अपने घर आया हुआ था. वारदात के संबंध में घायल के चचेरे भाई सुहैब चौधरी ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कैराना कोतवाली में तहरीर दी है.
ASP शामली संतोष कुमार सिंह ने सीएचसी में घायल का हाल जानने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने पास ही खेत में काम कर रहे लोगों से भी बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें पटाखे जैसी आवाज आई थी, लेकिन किसी को गोली चलाते हुए नहीं देखा. ASP ने बताया कि घायल की हालत खतरे से बाहर है. परिजनों ने बातचीत में किसी से रंजिश की बात भी सामने नहीं आई है. घटना का शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : दुल्हन ने कर दी दूसरे मर्द की तारीफ, पति ने छाती में पेंचकस गोदकर उतारा मौत के घाट
यह भी पढ़ें : अचानक तेज रफ्तार बस से बाहर सड़क पर जा गिरा चालक, मौत