जयपुर : राजधानी के दौलतपुरा थाना इलाके में दिनदहाड़े एक युवक पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है. बाइक सवार दो बदमाश एड्रेस पूछने के बहाने रुके और युवक को गोली मार दी. वारदात के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली लगने से युवक गंभीर घायल हो गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. मामले की सूचना मिलते ही दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी नाकाबंदी करवाई है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.
एसीपी चौमू अशोक चौहान के मुताबिक बुधवार को दोपहर बाद दौलतपुरा थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक पर फायरिंग करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. गोली लगने से दौलतपुरा निवासी लोकेश घायल हो गया, जिसे नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूचना मिलते ही दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई. पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और घायल युवक के बयान लिए. पर्चा बयान के आधार पर सामने आया है कि दोपहर बाद युवक अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था. इस दौरान दो बाइक सवार युवक आए और एड्रेस पूछने लगे. बाइक सवार बदमाशों ने किसी गांव का एड्रेस पूछा. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने देसी कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी.
इसे भी पढ़ें- Rajasthan: अलवर में बदमाशों ने लोहा व्यापारी के कार पर की फायरिंग, ड्राइवर को लगी गोली
पुरानी रंजिश में फायरिंग का अंदेशा : फायरिंग से युवक लोकेश के कंधे पर गोली लग गई. गोली लगने से युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया. घटना के बाद आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे. युवक को गोली मारने के बाद बदमाश तेज रफ्तार में बाइक से फरार हो गए. दोनों बदमाश अज्ञात बताए जा रहे हैं. पुलिस बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीमों का गठन किया गया है. पुलिस की जांच में प्रथम दृष्टया सामने आया है कि घायल युवक लोकेश भी आपराधिक प्रवृत्ति से जुड़ा हुआ है. वारदात के पीछे पुराना कोई झगड़ा या रंजिश भी हो सकती है. घायल युवक पहले आपराधिक मामलों में गिरफ्तार भी हो चुका है. विश्वकर्मा इलाके में एक युवक को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने के मामले में भी गिरफ्तार हुआ था. एक शोरूम पर डकैती के मामले में भी गिरफ्तार हो चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.