ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बेखौफ अपराधी, हल्द्वानी में महिला की लूटी चेन, रुड़की में तमंचा दिखाकर कान से कुंडल छीने - Miscreants Robbed Women - MISCREANTS ROBBED WOMEN

Miscreants Robbed Women हल्द्वानी और रुड़की में बाइक सवार बदमाशों ने महिलाओं से सरेआम लूट की. हल्द्वानी में महिला से चेन लूट ली गई. रुड़की में तमंचा दिखाकर कान से कुंडल झपट लिये.

Miscreants Robbed Women
उत्तराखंड में बेखौफ अपराधी (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2024, 5:16 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 6:48 PM IST

हल्द्वानी में महिला की लूटी चेन (VIIDEO -ETV Bharat)

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के बीच मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने की घटना सामने आई है. पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. एक हफ्ते के भीतर मुखानी थाना क्षेत्र में यह दूसरी घटना है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार सुबह 6:30 बजे कालिका कॉलोनी से ओम शांति केंद्र ब्लॉक की ओर जा रही धनुली देवी के साथ घटी. पीड़ित महिला ने बताया कि कठधरिया की ओर से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने लक्ष्मी मैरिज गार्डन के पास पीछे से धक्का देकर उनके गले से 2.5 तोले की सोने की चेन छीन ली और ऊंचापुल की ओर भाग गए. बुजुर्ग महिला ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह भाग खड़े हुए. चेन लूटने के दौरान महिला सड़क पर गिरने से भी बच गई.

घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने अपने परिवार और पुलिस को सूचित किया. पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बताया जा रहा कि इसी सप्ताह रात में घर के बाहर टहल रही महिला की भी चेन लूट की गई थी. लेकिन अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. ऐसे में अपराधियों ने दूसरी घटना देकर पुलिस को चुनौती दी है.

हरिद्वार में दो लूट के मामले: हरिद्वार में महिलाओं से लूट के दो मामले सामने आए. रुड़की में दो महिलाओं से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर सोने के कुंडल झपट लिए और मौके से फरार हो गए. जबकि जवालापुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक महिला से चेन स्नेचिंग की गई. महिलाओं के शोर मचाने पर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हुई. लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

तमंचा दिखाकर कुंडल लूटे: दरअसल, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी विमला देवी (57 वर्ष) पत्नी महिपाल सिंह रावत और सरिता रावत (54 वर्ष) प्रति दिन की तरह दूध लेने के लिए कृष्णा नगर में एक दूध की डेयरी पर गई थी. इसी दौरान रास्ते में उनके पास दो बाइक सवार युवक आए और उन्होंने महिलाओं से पूछा कि रामनगर का रास्ता किधर है, इस पर महिलाओं ने सिर्फ इतना ही कहा कि पीछे की तरफ है, इतनी ही देर में बाइक पर सवार एक बदमाश ने तमंचा निकाल कर दोनों महिलाओं को आतंकित करते हुए उनके कानों से सोने के कुंडल झपट लिए. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

घटना के बाद फरार बदमाश: महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बदमाशों की आसपास तलाश की गई. लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं लग सका. इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को मामले में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला की चेन लूटी, स्नेचर्स को पकड़ने गए व्यापारी पर की फायरिंग

हल्द्वानी में महिला की लूटी चेन (VIIDEO -ETV Bharat)

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के बीच मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने की घटना सामने आई है. पूरे मामले में पुलिस मामला दर्ज पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. एक हफ्ते के भीतर मुखानी थाना क्षेत्र में यह दूसरी घटना है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार सुबह 6:30 बजे कालिका कॉलोनी से ओम शांति केंद्र ब्लॉक की ओर जा रही धनुली देवी के साथ घटी. पीड़ित महिला ने बताया कि कठधरिया की ओर से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने लक्ष्मी मैरिज गार्डन के पास पीछे से धक्का देकर उनके गले से 2.5 तोले की सोने की चेन छीन ली और ऊंचापुल की ओर भाग गए. बुजुर्ग महिला ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह भाग खड़े हुए. चेन लूटने के दौरान महिला सड़क पर गिरने से भी बच गई.

घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने अपने परिवार और पुलिस को सूचित किया. पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके और उन्हें पकड़ा जा सके. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. बताया जा रहा कि इसी सप्ताह रात में घर के बाहर टहल रही महिला की भी चेन लूट की गई थी. लेकिन अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. ऐसे में अपराधियों ने दूसरी घटना देकर पुलिस को चुनौती दी है.

हरिद्वार में दो लूट के मामले: हरिद्वार में महिलाओं से लूट के दो मामले सामने आए. रुड़की में दो महिलाओं से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर सोने के कुंडल झपट लिए और मौके से फरार हो गए. जबकि जवालापुर कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों द्वारा एक महिला से चेन स्नेचिंग की गई. महिलाओं के शोर मचाने पर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हुई. लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए थे. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

तमंचा दिखाकर कुंडल लूटे: दरअसल, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी विमला देवी (57 वर्ष) पत्नी महिपाल सिंह रावत और सरिता रावत (54 वर्ष) प्रति दिन की तरह दूध लेने के लिए कृष्णा नगर में एक दूध की डेयरी पर गई थी. इसी दौरान रास्ते में उनके पास दो बाइक सवार युवक आए और उन्होंने महिलाओं से पूछा कि रामनगर का रास्ता किधर है, इस पर महिलाओं ने सिर्फ इतना ही कहा कि पीछे की तरफ है, इतनी ही देर में बाइक पर सवार एक बदमाश ने तमंचा निकाल कर दोनों महिलाओं को आतंकित करते हुए उनके कानों से सोने के कुंडल झपट लिए. घटना को अंजाम देकर बदमाश मौके से फरार हो गए.

घटना के बाद फरार बदमाश: महिलाओं के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बदमाशों की आसपास तलाश की गई. लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं लग सका. इसके बाद पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को मामले में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला की चेन लूटी, स्नेचर्स को पकड़ने गए व्यापारी पर की फायरिंग

Last Updated : Sep 3, 2024, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.