गैरसैंण: चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र के मेहलचौरी बैंक बाजार के पास हाईवे की संकरी पुलिया पर ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार सीधे गदेरे में जा गिरे. स्थानीय लोगों और पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू कर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैंण में भर्ती कराया. जहां पर बाइक सवारों का इलाज चल रहा है.
बाइक समेत गदेरे में गिरे युवक: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हीरा सिंह और विजय सिंह बाइक पर सवार होकर दिल्ली की तरफ से आ रहे थे. तभी मेहलचौरी बैंक बाजार के पास कर्णप्रयाग की तरफ से आ रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई. जिसके चलते हीरा सिंह और विजय सिंह बाइक समेत गदेरे में जा गिरे. हादसे में हीरा सिंह पुत्र दीवान सिंह (उम्र 30 वर्ष) के हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं. जबकि, बाइक चला रहे युवक विजय सिंह पुत्र मानसिंह (उम्र 32 वर्ष) को मामूली चोटें आई.
गर्भवती पत्नी की तबीयत खराब होने पर दिल्ली से घर आ रहा था हीरा सिंह: वहीं, पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि दोनों गैरसैंण के घड़ियाल के रहने वाले हैं. बाइक सवार युवकों में से हीरा सिंह अपनी गर्भवती पत्नी की तबीयत खराब होने की सूचना पर दिल्ली से घर की ओर आ रहे थे, लेकिन बाइक की ट्रक से टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिया का संकरा होना बताया जा रहा हादसे का कारण: स्थानीय लोगों की मानें तो हादसे का कारण पुलिया का संकरा होना है. उनका कहना है कि पहले भी कई बार पुलिया के संकरे और तीव्र मोड होने के कारण कई वाहन हादसे हो चुके हैं. जिसको लेकर वो कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद हाईवे के अधिकारी मामले को अनदेखा कर रहे हैं.
उनका ये भी कहा है कि पुलिया संकरी होने के साथ ही सुरक्षा बैरियरों का न होना भी दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है, जिससे कई बार दुपहिया वाहन फिसल कर गदेरे में जा गिरते हैं. उधर, गैरसैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अर्जुन रावत ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है. साथ ही सीटी स्कैन करवाने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि दोनों घायलों की स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ें-