ETV Bharat / state

बच्चे को बचाते हुए महिला से टकराया बाइक सवार, रिश्तदारों ने इतना पीटा की हो गई मौत, पांच गिरफ्तार - pendra Road Accident

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में 8 मई को एक सड़क हादसा हुआ था. एक बाइक सवार सड़क पर दौड़ते बच्चे को बचाने के चक्कर में महिला से टकरा गया. जिसके बाद महिला के परिजनों ने घायल बाइक सवार युवक की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मारपीट करने वाले 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

PENDRA ROAD ACCIDENT
पेंड्रा सड़क हादसा (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 14, 2024, 5:21 PM IST

घटना को लेकर एएसपी का बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)

गौरेला पेंड्रा मरवाही : बीते शुक्रवार, 8 मई की शाम वॉक करने निकली महिला से एक बाइक सवार टकरा गया. हादसे के बाद घायल महिला के परिजनों ने गुस्से में घायल बाइक सवार युवक की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई. पेंड्रा थाना पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों, मृतक के परिजनों के बयान पर मारपीट करने वाले बसंतपुर गांव के 5 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया. उसके बाद इनकी गिरफ्तारी कर केस की जांच में जुट गई है.

बच्चे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा : जानकारी के मुताबिक, यह घटना 8 मई की है. पेंड्रा थाना क्षेत्र का रामा पनिका अपने बाइक से पेंड्रा से अपने घर आमाडांड जा रहा था. इसी दौरान बसंतपुर में रहने वाले साहू परिवार की दो महिलाएं एक बच्चे को लेकर शाम के वक्त सड़क में टहल रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिलाओं के साथ चल रहा बच्चा अचानक सड़क पर दौड़ पड़ा. बच्चे को बचाने के लिए रामा ने अपनी बाइक दूसरी ओर घुमाई और सड़क किनारे टहल रही एक महिला से टकरा गया. इसके बाद बाइक सवार और महिला दोनों सड़क पर गिर गए और घायल हो गए.

रिश्तेदारों ने की घायल बाइक चालक से मारपीट: घटना के बाद महिला की देवरानी मनीषा ने घटना की सूचना तुरंत अपने परिजनों को दी और परिवारजनों को बुला लिया. मौके पर पहुंची घायल महिला माया के रिश्तेदारों ने घायल बाइक चालक रामा के साथ जमकर मारपीट की. आसपास के लोगों ने रामा पनिका की पिटाई कर रहे घायल महिला के रिश्तेदारों को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने नहीं सुना. उस बीच घटना की सूचना मिलने पर घायल रामा पनिका का भाई रामप्रसाद भी मौके पर पहुंच गया और अपने भाई को छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन पिटाई करने वाले नहीं रूके और लोग घायल को बुरी तरह पीटते रहे.

"यह 8 मई की घटना है. रामा पनिका नाम का व्यक्ति है जिसका एक्सीडेंट हुआ था. जीपीएम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. जाच के दौरान हमें पता चला कि हादसे के बाद उससे मारपीट की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर में कई जगहों पर मारपीट के निशान मिले हैं. जिसके आधार पर मारपीट करने वाले 2 महिला समेत 3 पुरुषों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है." - ओम चंदेल, एएसपी, जीपीएम

मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार : पेंड्रा थाना पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों का बयान लिया. साथ ही अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

चुनाव ड्यूटी के बाद घर लौट रही महिला मतदान कर्मी की मौत, कुम्हारी फ्लाई ओवर पर गाड़ी ने मारी टक्कर - Road Accident Durg
बेमेतरा सड़क हादसा के पीड़ितों को मिला पीएम रिलीफ फंड, हादसे में 9 की हुई थी मौत, 22 लोग हुए थे घायल - Bemetra road accident
बलरामपुर के अंवराझरिया घाट में बड़ा सड़क हादसा, यात्री बस और ट्रक में हुई टक्कर - Major road accident

घटना को लेकर एएसपी का बयान (ETV Bharat Chhattisgarh)

गौरेला पेंड्रा मरवाही : बीते शुक्रवार, 8 मई की शाम वॉक करने निकली महिला से एक बाइक सवार टकरा गया. हादसे के बाद घायल महिला के परिजनों ने गुस्से में घायल बाइक सवार युवक की इतनी पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई. पेंड्रा थाना पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों, मृतक के परिजनों के बयान पर मारपीट करने वाले बसंतपुर गांव के 5 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया. उसके बाद इनकी गिरफ्तारी कर केस की जांच में जुट गई है.

बच्चे को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा : जानकारी के मुताबिक, यह घटना 8 मई की है. पेंड्रा थाना क्षेत्र का रामा पनिका अपने बाइक से पेंड्रा से अपने घर आमाडांड जा रहा था. इसी दौरान बसंतपुर में रहने वाले साहू परिवार की दो महिलाएं एक बच्चे को लेकर शाम के वक्त सड़क में टहल रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिलाओं के साथ चल रहा बच्चा अचानक सड़क पर दौड़ पड़ा. बच्चे को बचाने के लिए रामा ने अपनी बाइक दूसरी ओर घुमाई और सड़क किनारे टहल रही एक महिला से टकरा गया. इसके बाद बाइक सवार और महिला दोनों सड़क पर गिर गए और घायल हो गए.

रिश्तेदारों ने की घायल बाइक चालक से मारपीट: घटना के बाद महिला की देवरानी मनीषा ने घटना की सूचना तुरंत अपने परिजनों को दी और परिवारजनों को बुला लिया. मौके पर पहुंची घायल महिला माया के रिश्तेदारों ने घायल बाइक चालक रामा के साथ जमकर मारपीट की. आसपास के लोगों ने रामा पनिका की पिटाई कर रहे घायल महिला के रिश्तेदारों को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने नहीं सुना. उस बीच घटना की सूचना मिलने पर घायल रामा पनिका का भाई रामप्रसाद भी मौके पर पहुंच गया और अपने भाई को छुड़ाने की कोशिश की. लेकिन पिटाई करने वाले नहीं रूके और लोग घायल को बुरी तरह पीटते रहे.

"यह 8 मई की घटना है. रामा पनिका नाम का व्यक्ति है जिसका एक्सीडेंट हुआ था. जीपीएम जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. जाच के दौरान हमें पता चला कि हादसे के बाद उससे मारपीट की गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शरीर में कई जगहों पर मारपीट के निशान मिले हैं. जिसके आधार पर मारपीट करने वाले 2 महिला समेत 3 पुरुषों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है." - ओम चंदेल, एएसपी, जीपीएम

मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार : पेंड्रा थाना पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों का बयान लिया. साथ ही अस्पताल से मिले मेमू के आधार पर 5 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा 304, 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.

चुनाव ड्यूटी के बाद घर लौट रही महिला मतदान कर्मी की मौत, कुम्हारी फ्लाई ओवर पर गाड़ी ने मारी टक्कर - Road Accident Durg
बेमेतरा सड़क हादसा के पीड़ितों को मिला पीएम रिलीफ फंड, हादसे में 9 की हुई थी मौत, 22 लोग हुए थे घायल - Bemetra road accident
बलरामपुर के अंवराझरिया घाट में बड़ा सड़क हादसा, यात्री बस और ट्रक में हुई टक्कर - Major road accident
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.