ETV Bharat / state

चन्दौली में पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, वाहन छोड़कर भागे - CHANDAULI NEWS - CHANDAULI NEWS

अलीनगर थाना क्षेत्र में पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार (road accident in Chandauli) की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

चन्दौली में पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
चन्दौली में पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 10, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 2:26 PM IST

चंदौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. वार्ड नंबर 9 मुगलचक के समीप जीटी रोड पर पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. मृतक की पहचान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लेड़ूवापुर गांव निवासी शिवदास त्यागी (32) के रूप में हुई है.

परिजनों के मुताबिक, शिवदास त्यागी शुक्रवार को चंदौली अपने रिलेशन में गया था. शनिवार की सुबह अपने घर लौटते समय जैसे ही अलीनगर मुगलचक के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रही पिकअप की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है, वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शिवदास एक निजी विद्यालय में स्कूली वाहन चलता था. इसी वजह से रिश्तेदारी से सुबह बच्चों को छोड़ने के लिए जल्दी जा रहा था. मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का बेटा था.

इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि चन्दौली से मुगलसराय जा रहा बाइक सवार युवक पिकअप की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को कब्जे में भी लेकर पोस्टमार्टम के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पिकअप को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया है, चालक की तलाश की जा रही है.

चंदौली : जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. वार्ड नंबर 9 मुगलचक के समीप जीटी रोड पर पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. मृतक की पहचान मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के लेड़ूवापुर गांव निवासी शिवदास त्यागी (32) के रूप में हुई है.

परिजनों के मुताबिक, शिवदास त्यागी शुक्रवार को चंदौली अपने रिलेशन में गया था. शनिवार की सुबह अपने घर लौटते समय जैसे ही अलीनगर मुगलचक के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रही पिकअप की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है, वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शिवदास एक निजी विद्यालय में स्कूली वाहन चलता था. इसी वजह से रिश्तेदारी से सुबह बच्चों को छोड़ने के लिए जल्दी जा रहा था. मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर का बेटा था.

इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि चन्दौली से मुगलसराय जा रहा बाइक सवार युवक पिकअप की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को कब्जे में भी लेकर पोस्टमार्टम के लिए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पिकअप को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया है, चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, निजी स्कूली वैन के पलटने से 6 बच्चे घायल, एक की हालत नाजुक - school children injured

यह भी पढ़ें : कन्नौज में भीषण सड़क हादसा, नेशनल हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराया दूसरा ट्रक, 4 लोगों की मौत - Kannauj accident

Last Updated : Aug 10, 2024, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.