ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, मौत के बाद सड़क जाम - Accident in Giridih

Road accident in Giridih. गिरिडीह के पचंबा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

Road accident in Giridih
लोगों को समझाते पुलिसकर्मी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 14, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Jul 14, 2024, 11:59 AM IST

गिरिडीहः अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक जमुआ थाना क्षेत्र के मधवा निवासी अरबाज अंसारी था. घटना रविवार की सुबह पचंबा-चित्राडीह मार्ग पर परियाना के पास घटी. घटना पचंबा थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर पचंबा थाना के इंस्पेक्टर मंटू कुमार वहां पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.

अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार (ईटीवी भारत)

इधर, घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि जमुआ के मधवा निवासी अरबाज अंसारी रविवार की सुबह अपने घर से पचंबा जा रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. घटना के बाद लोग अज्ञात वाहन का पता लगाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

तीन घंटे के तक रहा सड़क जाम

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ गणेश रजक और डीएसपी कौशर अली भी वहां पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बात की. काफी देर तक उन्हें समझाया गया. फिर बीडीओ ने उन्हें अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये नकद दिए. इसके अलावा उन्होंने आगे के मुआवजे के लिए जमुआ बीडीओ से बात की. मृतक के परिजनों को सरकारी आवास और अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों द्वारा करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रखा गया. इसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह में बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर गिरा, करंट लगने से युवक की मौत, ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश - Young Man Dies In Giridih

एनडीआरएफ ने हटिया डैम से युवक का शव निकाला, नहाने के दौरान डूबने से हुई थी मौत

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना: चुटूपालू घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, चालक और खलासी की मौके पर ही मौत - Road Accident In Ramgarh

गिरिडीहः अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई. मृतक जमुआ थाना क्षेत्र के मधवा निवासी अरबाज अंसारी था. घटना रविवार की सुबह पचंबा-चित्राडीह मार्ग पर परियाना के पास घटी. घटना पचंबा थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर पचंबा थाना के इंस्पेक्टर मंटू कुमार वहां पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया.

अज्ञात वाहन की चपेट में आया बाइक सवार (ईटीवी भारत)

इधर, घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि जमुआ के मधवा निवासी अरबाज अंसारी रविवार की सुबह अपने घर से पचंबा जा रहा था. रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. घटना के बाद लोग अज्ञात वाहन का पता लगाने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

तीन घंटे के तक रहा सड़क जाम

घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ गणेश रजक और डीएसपी कौशर अली भी वहां पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से बात की. काफी देर तक उन्हें समझाया गया. फिर बीडीओ ने उन्हें अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रुपये नकद दिए. इसके अलावा उन्होंने आगे के मुआवजे के लिए जमुआ बीडीओ से बात की. मृतक के परिजनों को सरकारी आवास और अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद जाम हटाया गया. ग्रामीणों द्वारा करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रखा गया. इसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह में बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर गिरा, करंट लगने से युवक की मौत, ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश - Young Man Dies In Giridih

एनडीआरएफ ने हटिया डैम से युवक का शव निकाला, नहाने के दौरान डूबने से हुई थी मौत

रामगढ़ में सड़क दुर्घटना: चुटूपालू घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, चालक और खलासी की मौके पर ही मौत - Road Accident In Ramgarh

Last Updated : Jul 14, 2024, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.