बीकानेर : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो जवानों के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में तैनात महाराष्ट्र निवासी सेना के जवान संतोष पंवार ने आत्महत्या कर ली. वहीं, दूसरी घटना बीएसएफ के सेक्टर मुख्यालय की है, जहां तैनात जवान बंशीलाल ने आत्महत्या कर ली.
आर्मी कैंप में जवान ने की आत्महत्या : महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आर्मी के नॉर्थ कैंप में जवान ने आत्महत्या कर ली. मृतक जवान संतोष पंवार के शव का महाजन सीएचसी की मोर्चरी में पोस्टमार्टम किया गया. उसके बाद शव को उसके पैतृक निवास के लिए रवाना कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें - CRPF Personnel shoots self: जम्मू- कश्मीर के रामबन में CRPF के जवान ने खुदकुशी की
परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज : वहीं, जेएनवीसी थाना इलाके के वल्लभ गार्डन क्षेत्र में रह रहे जवान बंशीलाल सारस्वत ने आत्महत्या कर ली. पिछले 15 सालों से वो बीएसएफ में सेवारत थे. वर्तमान में वो अपने गृह जिले में पोस्टेड थे. जिले के लूणकरणसर तहसील के हमेरा निवासी बंसीलाल बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय में तैनात थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया. थाना अधिकारी सुरेंद्र पचार ने बताया कि जवान के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की गई है.