ETV Bharat / state

बीकानेर के धनुर्धर श्याम सुंदर स्वामी, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया भारत का नाम रोशन - Paralympics 2024

Shyam Sundar Swami in Paralympics : टोक्यों के बाद पेरिस पैरालंपिक्स में भी बीकानेर के तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी के हाथ खाली ही रहे, लेकिन उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. आइए जानते हैं श्याम सुंदर के जीवन के बारे में...

तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी
तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी (ETV Bharat (File Photo))
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2024, 8:11 AM IST

जयपुर : बीकानेर के तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी ने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते हैं. टोक्यो पैरालंपिक खेलों में श्याम सुंदर स्वामी भारतीय दल का हिस्सा थे, लेकिन पदक नहीं जीत पाए. पेरिस पैरालंपिक खेलों में भी श्याम सुंदर भारतीय दल का हिस्सा बनें, लेकिन इस बार भी मेडल पर निशाना नहीं लगा पाए. श्याम सुंदर स्वामी भले ही पैरालंपिक खेलों में खाली हाथ रहें हों, लेकिन कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उन्होंने मेडल पर निशाना लगाया है. इसमें पैरा एशियन चैंपियनशिप वर्ल्ड चैंपियनशिप आदि शामिल हैं. श्याम सुंदर एक बहुत ही साधारण परिवार से हैं और आज भी उनके पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं. इसके बाद भी श्याम सुंदर के पिता ने अपने बेटे के सपनों में रुकावट नहीं आने दी.

कोच अनिल जोशी ने पहचाना टैलेंट: श्याम सुंदर स्वामी का शुरू से ही खेलों के प्रति लगाव रहा है, लेकिन तीरंदाजी में उनकी प्रतिभा को पहचाना उनके कोच अनिल जोशी ने. कोच अनिल जोशी का कहना है कि करीब 10 साल पहले श्याम सुंदर ने तीर कमान संभाला और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. श्याम सुंदर स्वामी ने नेशनल में अपना पहला पदक वर्ष 2016 में जीता, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला पदक वर्ष 2017 में जीता.

पढ़ें. अवनी लेखराः टोक्यो हो या पेरिस 'गोल्ड' पर ही लगा निशाना, इस शूटर की कहानी है दिलचस्प

कई मेडल जीते : श्याम सुंदर स्वामी ने वैसे तो राजस्थान की ओर से कई प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन पैरालंपिक खेलों में मेडल नहीं जीतने का मलाल उन्हें अभी भी है. उनका कहना है कि वह अपनी कमजोरियों को दूर करेंगे और अगली बार पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेंगे.

उनके मेडल की बात करें तो ...

  1. वर्ष 2016 में श्याम सुंदर ने हरियाणा में पैरा आर्चरी नेशनल चैंपियनशिप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता.
  2. वर्ष 2017 में चेक रिपब्लिक में आयोजित की वर्ल्ड रैंकिंग में टीम गोल्ड जीता.
  3. वर्ष 2019 में थाईलैंड में आयोजित पैरा एशियन चैंपियनशिप में मिक्स टीम सिल्वर मेडल जीता.
  4. वर्ष 2021 दुबई में आयोजित वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में भी एक सिल्वर मिक्स टीम में और एक सिल्वर मेडल इंडिविजुअल जीता.
  5. वर्ष 2022 दुबई में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिक्स टीम में सिल्वर मेडल जीता.
  6. वर्ष 2023 चेक रिपब्लिक में आयोजित पैरा वर्ल्ड रैंकिंग चैंपियनशिप में मिक्स टीम में सिल्वर मेडल जीता, जबकि इसी चैंपियनशिप में टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता और पैरा ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया.
  7. वर्ष 2024 चेक रिपब्लिक में आयोजित पैरा वर्ल्ड रैंकिंग चैंपियनशिप में टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.

जयपुर : बीकानेर के तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी ने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीते हैं. टोक्यो पैरालंपिक खेलों में श्याम सुंदर स्वामी भारतीय दल का हिस्सा थे, लेकिन पदक नहीं जीत पाए. पेरिस पैरालंपिक खेलों में भी श्याम सुंदर भारतीय दल का हिस्सा बनें, लेकिन इस बार भी मेडल पर निशाना नहीं लगा पाए. श्याम सुंदर स्वामी भले ही पैरालंपिक खेलों में खाली हाथ रहें हों, लेकिन कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उन्होंने मेडल पर निशाना लगाया है. इसमें पैरा एशियन चैंपियनशिप वर्ल्ड चैंपियनशिप आदि शामिल हैं. श्याम सुंदर एक बहुत ही साधारण परिवार से हैं और आज भी उनके पिता सब्जी का ठेला लगाते हैं. इसके बाद भी श्याम सुंदर के पिता ने अपने बेटे के सपनों में रुकावट नहीं आने दी.

कोच अनिल जोशी ने पहचाना टैलेंट: श्याम सुंदर स्वामी का शुरू से ही खेलों के प्रति लगाव रहा है, लेकिन तीरंदाजी में उनकी प्रतिभा को पहचाना उनके कोच अनिल जोशी ने. कोच अनिल जोशी का कहना है कि करीब 10 साल पहले श्याम सुंदर ने तीर कमान संभाला और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. श्याम सुंदर स्वामी ने नेशनल में अपना पहला पदक वर्ष 2016 में जीता, जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला पदक वर्ष 2017 में जीता.

पढ़ें. अवनी लेखराः टोक्यो हो या पेरिस 'गोल्ड' पर ही लगा निशाना, इस शूटर की कहानी है दिलचस्प

कई मेडल जीते : श्याम सुंदर स्वामी ने वैसे तो राजस्थान की ओर से कई प्रतियोगिताओं में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है, लेकिन पैरालंपिक खेलों में मेडल नहीं जीतने का मलाल उन्हें अभी भी है. उनका कहना है कि वह अपनी कमजोरियों को दूर करेंगे और अगली बार पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरेंगे.

उनके मेडल की बात करें तो ...

  1. वर्ष 2016 में श्याम सुंदर ने हरियाणा में पैरा आर्चरी नेशनल चैंपियनशिप में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता.
  2. वर्ष 2017 में चेक रिपब्लिक में आयोजित की वर्ल्ड रैंकिंग में टीम गोल्ड जीता.
  3. वर्ष 2019 में थाईलैंड में आयोजित पैरा एशियन चैंपियनशिप में मिक्स टीम सिल्वर मेडल जीता.
  4. वर्ष 2021 दुबई में आयोजित वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में भी एक सिल्वर मिक्स टीम में और एक सिल्वर मेडल इंडिविजुअल जीता.
  5. वर्ष 2022 दुबई में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिक्स टीम में सिल्वर मेडल जीता.
  6. वर्ष 2023 चेक रिपब्लिक में आयोजित पैरा वर्ल्ड रैंकिंग चैंपियनशिप में मिक्स टीम में सिल्वर मेडल जीता, जबकि इसी चैंपियनशिप में टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता और पैरा ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया.
  7. वर्ष 2024 चेक रिपब्लिक में आयोजित पैरा वर्ल्ड रैंकिंग चैंपियनशिप में टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.