बीजापुर: जिला मुख्यालय बीजापुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर जमकर प्रहार किया. विक्रम मंडावी ने कहा कि, " जब से छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है. महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ गया है. प्रदेश सरकार आदिवासियों को अनदेखा कर रही है.
लगातार हो रहे आदिवासियों के साथ अत्याचार: दरअसल, बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने गुरुवार को प्रेसवार्ती की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "साल के शुरुआत में गंगालूर थाना अंतर्गत मुतवेंडी गांव में क्रॉस फायरिंग के नाम पर 6 माह की आदिवासी बच्ची की मौत हो गई. उसके बाद आवापल्ली थाना अंतर्गत चेरामंगी गांव के आश्रम में पढ़ रही आदिवासी छात्र ने आश्रम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. इसके बाद आवापल्ली थाना अंतर्गत चिंताकोंटा गांव में संचालित एक कन्या पोटाकेबिन आश्रम स्कूल जहां 300 से अधिक आदिवासी छात्राएं रह रही थी, उस छात्रावास में देर रात आश्रम परिसर में आग लगने से 4 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई. साथ ही आश्रम में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए. इतना ही नहीं जिले के एक पोटाकेबिन में पढ़ रही आदिवासी बच्ची मां बनी है. ये सभी घटना वर्तमान भाजपा सरकार की तथाकथित नारा "बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ" की वास्तविकता को दर्शाता है."
भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार आदिवासियों, महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह फेल हो गई है.भाजपा सरकार हमेशा से ही आदिवासी विरोधी रही है. भाजपा और भाजपा के नेता यह नहीं चाहते कि बीजापुर जैसे आदिवासी क्षेत्र के बच्चे स्कूल जाए और आगे बढ़े. इसलिए इस तरह के डरावने घटनाएं करवाकर आदिवासी बच्चों को पढ़ने से रोकने का काम साय सरकार कर रही है. अब तक विष्णुदेव साय सरकार इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पायी. साय सरकार के अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस पीड़ित आदिवासियों के साथ न्याय मिलने तक संघर्ष करेगी. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि इन सभी घटनाओं की न्यायिक जांच हो और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो. -विक्रम मंडावी, बीजापुर विधायक
महिलाओं पर बढ़े अत्याचार: आगे विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि, "महिलाओं और बेटियों के साथ छेड़-छाड़, बलात्कार, अपहरण की घटनाएं लगातार क्षेत्र में घट रही है. भाजपा सरकार में अब बेटियां स्कूल जाने से डर रही है. बोड़गा में क्रॉस फायरिंग में एक आदिवासी महिला को गोली लगी, जिसका इलाज जगदलपुर हॉस्पिटल में किया जा रहा है. बीजापुर में लगातार फर्जी मुठभेड़ की घटनाएं घट रही है. निर्दोष आदिवासियों को जेल भेजा जा रहा है. ताड़ोपोट में भी क्रॉस फायरिंग से DRG के जवान का भाई रमेश ओयाम की मौत हुई थी. जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार बढ़े हैं. स्कूलों में आदिवासी छात्राएं सुरक्षित नहीं है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं."
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी हर मुद्दे को लेकर एक दूसरे को घेरते नजर आ रही है. विक्रम मंडावी ने गुरुवार को की प्रेसवार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर कई आरोप लगाए. वहीं, बीजापुर विधायक के आरोप पर अब तक बीजीपी की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.