बीजापुर: जिले के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार को लेकर साय सरकार के खिलाफ मोर्चा कोल दिया है. विधायक विक्रम शाह मंडावी ने गुरुवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने साय सरकार के संरक्षण में अधिकारियों पर दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है.
बीजेपी नेता पर पुल निर्माण में भष्ट्राचार का आरोप: बीजापुर विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा, "ग्राम पचायत गंगालूर में गायता पारा से गुन्नापारा के बीच एक पुलिया निर्माण हुआ है, जिसकी लागत लगभग 49 लाख रुपये बताई जा रही है. यह निर्माण भाजपा नेता और गंगालूर सरंपच राजू कलमूम करवा रहे थे. इसमें भाजपा नेता राजू कलमू ने भारी भष्ट्राचार किया गया है. गुणवत्ताहीन पुलिया का निर्माण किया गया है."
"जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब लागातार भाजपा नेता और कार्यकर्ता भाजपा सरकार के सरंक्षण में अधिकारियों पर दबाव डालकर इस तरह के भष्ट्राचार को अजाम दे रहे हैं." - विक्रम शाह मंडावी, विधायक, बीजापुर
भाजपा नेता पर कार्रवाई की मांग: कांग्रेस विधायक विक्रम शाह मंडावी ने सरकार और प्रशासन से मांग किया है कि पुलिया निर्माण कार्य में भष्ट्राचार करने वाले भाजपा नेता राजू कलमू पर कार्रवाई की जाए. जिला कांग्रेस कमेटी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम के नेतृत्व में 8 सदस्यीय जांच दल बनायी है. इस प्रेस वार्ता के दौरान जांच दल के सभी सदस्य भी विक्रम शाह मंडावी के साथ मौजूद थे.