पटनाः बिहार में मानसून कमजोर होने से बारिश में कमी देखने को मिल रही है. रविवार को सुबह 10 बजे तक मात्र दो से तीन जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है. इन जिलों में अगले तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात के आसार हैं. इस जिले में पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी और मधुबनी शामिल है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) September 1, 2024
तीन जिलों में अलर्ट जारीः उक्त तीनों जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. येलो अलर्ट का मतलब है 'वेट एंड वॉच'. यानि मौसम खतरनाक नहीं है लेकिन अपडेट रहने की सलाह दी जाती है. अगर मौसम ज्यादा खराब होने की संभावना रहे तो घर से नहीं निकलना चाहिए. इसके अलावे मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज और रेड अलर्ट भी जारी किया जाता है. ऑरेंज का अर्थ है मौसम सामान्य से ज्यादा खराब होने वाला है. रेड का अर्थ है कि मौसम ज्यादा खतरनाक है.
गोपालगंज सबसे रहाः बता दें कि पिछले 4 से 5 दिनों से मौसम में बदलाव हो रहे हैं. मानसून के कमजोर होने से बारिश कम हो रही है. इससे गर्मी में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. शनिवार को मौसम विभाग की रिपोर्ट देखें तो गोपालगंज सबसे अधिक गर्म शहर रहा. यहां का अधिकतम तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा. गोपालगंज में पिछले एक सप्ताह में 2 से 5 डिग्री तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है.
#अधिकतम #तापमान और #परिवर्तन पिछले 24 घंटा #बिहार जिलों से। pic.twitter.com/HjnKQ1j8Ho
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 31, 2024
क्या फिर सताएगी गर्मी? मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश की संभावना नहीं दिख रही है. यानि गर्मी एक बार फिर सताने वाली है. शनिवार को जारी एक सप्ताह के पूर्वानुमान में कुछ जिलों में मात्र वज्रपात की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की उम्मीद कम है. हालांकि केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के अनुसार कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.