पटना : बिहार मौसम विभाग ने बिहार के तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भोजपुर, अरवल और बक्सर में अतिभारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन घंटे में मेघगर्जन के साथ तेज बारिश होगी. इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफानी हवा भी चलेगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 4, 2024
बिहार में बारिश ही बारिश : जबकि भोजपुर के ही कुछ भागों में यलो अलर्ट जारी हुआ है. इसके अलावा अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा और बांका जिले के कुछ हिस्सों के लिए यलो अलर्ट जारी हुआ है. इस दौरान वज्रपात और तेजहवाओं के साथ बारिश की प्रबल संभावना है. ऐसे में स्थानीय लोगों को खुले में बाहर जाने के दौरान सावधानी बरतनी होगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 4, 2024
13 जिलों में बारिश के आसार : बिहार के 13 जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं. सबसे ज्यादा असर बक्सर, भोजपुर और अरवल जिले में देखने को मिलेगा. यहां को लोगों को बेहद ही सावधान रहने की जरूरत है. यहां वज्रपात के साथ भारी बारिश और तेज आंधी तूफान का भी खतरा है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 4, 2024
ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी : मौसम विभाग की मानें तो बिहार में अघले तीन दिनों तक बारिश और वज्रपात का खतरा है. 6 से 7 अगस्त तक पूरे बिहार में भारी बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. साथ ही पूरे बिहार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है. आखिरी दिन यानी 7 अगस्त से 8 अगस्त के बीच बिहार के गया, नवादा और बांका में ही बारिश को लेकर अलर्ट दिया गया है.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/UPYYBHJBVU
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 4, 2024
4 दिनों तक बारिश ही बारिश : 4 अगस्त से 5 अगस्त के लिए पश्चिमी बिहार और पूर्वी बिहार में बारिश की चेतवानी जारी की गई है, जिसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण है जबकि पूर्वी बिहार इलाके में किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई है. इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. शेष जिलों में बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं है.
ये भी पढ़ें-
- नालंदा में टूटा लोकाइन नदी का तटबंध, 12 गांव जलमग्न, डीएम ने राहत शिविरों का लिया जायजा - flood in bihar
- सावधान! इस दिन पूरे बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की चेतावनी - Bihar weather update
- बिहार में गरज-चमक के साथ होगी धुआंधार बारिश, यहां पढ़ें 4 दिनों का मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट - Heavy Rain in Bihar