पटनाः मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से रोज बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया जाता है लेकिन बिहार में बारिश नदारद है. पिछले एक महीने से राज्य में अच्छी बारिश नहीं हुई है. सिर्फ किशनगंज ही ऐसा जिला है जहां हल्की और मध्यम बारिश हो रही है. इसके अलावा पूरा बिहार बढ़ते तापमान में जल रहा है.
दरभंगा में रिकॉर्डतोड़ गर्मीः सोमवार को बिहार का सबसे गर्म जिला गोपालगंज और दरभंगा रहा. यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा. सोमवार को मई-जून महीने की तरह रिकॉर्डतोड़ गर्मी रही. कहीं भी बारिश खबर नहीं रही. इस गर्मी के कारण लोग दिनभर परेशान रहे. ऐसे में लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 29, 2024
मात्र तीन जिलों के तापमान मे गिरावटः सोमवार को सबसे ज्यादा गर्म शहर गोपालगंज और दरभंगा रहा. मधुबनी, पूर्णिया और पटना का अगवानपुर में तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. मधुबनी का तापमान में 1.3 डिग्री कमी के साथ अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री रहा. पूर्णिया में 0.4 डिग्री कमी के साथ 36 डिग्री सेल्सियस और पटना के अगवानपुर में 0.2 डिग्री की गिरावट के साथ यहां का तापमान 35.3 दर्ज किया गया. इसके अलावा अन्य जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
किशनगंज में भी बढ़ा रहा तापमानः बारिश का पूर्वानुमान पिछले कुछ दिनों से मौसम विभाग की ओर से किशनगंज जिले में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जाता रहा है लेकिन यहां भी गोपालगंज और दरभंगा से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. किशनगंज का अधितम 34 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा अन्य जिलों में इससे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया.
मौसम #चेतावनी #बिहार #दिन-1 से दिन-5 तक pic.twitter.com/ZIDLtxDbxl
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 29, 2024
5 दिनों तक बारिश का पूर्वानुमानः इधर मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. 29 जुलाई से 3 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. 31 जुलाई से 01 अगस्त तक पूरे बिहार में बारिश की संभावना है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. अब देखना है कि बारिश कब तक गर्मी से राहत देती है.