पटना: बिहार में पिछले पांच दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केन्द्र (पटना) ने कहा है कि बुधवार शाम सात बजे तक राज्य के 5 जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग ने तीन घंटे के लिए गया में येलो अलर्ट और जमुई, समस्तीपुर, वैशाली और नालंदा में ऑरेंज अलर्ट किया गया है. वहीं इस अलर्ट में भारी बारिश का साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 14, 2024
5 जिलों के लिए 3 घंटे का अलर्ट : मौसम विभाग ने 5 जिलों के लिए आगामी 3 घंटे के लिए गया में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का साफ कहना है कि अगर कोई अतिआवश्यक काम ना हो तो घर से बाहर नहीं निकलें. बारिश हो रही हो और बिजली चमक रही हो तो बड़े पेड़ या ट्रांसफर्मर के नीचे नहीं छिपें. पक्के मकान में शरण लें.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 14, 2024
नालंदा में ठनका गिरने का संभावना : वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इस दौरान लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने के लिए अपील की है. बारिश के समय किसानों को भी खेत में नहीं जाने की सलाह दी गई है. वहीं आने वाले दो-तीन दिनों तक मौसम में किसी बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है. नालंदा में तेज बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है.
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) August 14, 2024
चलेगी तेज हवा: मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आने वाले तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिती बनी रहेगी. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार से हवा चलेगा. इस वजह से कई स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं. फिलहाल मौसम विभाग ने शाम सात बजे तक भारी बारिश के साथ तेज हवा और ठनका गिरने की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी हिस्सों में सामान्य से लेकर हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें