ETV Bharat / state

बिहार के तापमान में आई गिरावट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट - bihar weather forecast

Bihar Weather Forecast: बिहार के तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. हालांकि बीते 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान में 0.2 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिली. वहीं कुछ जिलों के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है.

Bihar Weather Forecast
Bihar Weather Forecast
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 13, 2024, 7:05 AM IST

पटना: बिहार में होली से पहले गर्मी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार लगभग सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन बात सवार्धिक तापमान की करें तो इसमें 0.2 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है.

इन जिलों के तापमान में गिरावट: बीते 24 घंटे में सीतामढ़ी के पुपारी, गोपालगंज और खगड़िया के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं अन्य सभी जिलों के तापमान में 1-3°C तक बढ़ोतरी हुई है. वहीं प्रदेश का सबसे गर्म जिला बक्सर रहा. फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी नहीं दी गई है.

पिछले 6 दिनों में तापमान 5°C बढ़ा: मौसम विभाग के रिपोर्ट पर एक नजर डालें तो, पिछले छह दिनों के दौरान दिन के तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई. 6 मार्च को बिहार का अधिकतम तापमान 29.2°C और 7 मार्च की रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.5°C रिकॉर्ड किया गया था. वहीं 12 मार्च को बिहार का अधिकतम तापमान 33.6°C बक्सर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.3°C सहरसा के अगवानपुर में रिकॉर्ड हुआ. जिससे यह सपष्ट है कि पिछले 6 दिनों में तापमान में 4-5°C की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

अभी और बढ़ेगा तापमान: फिलहाल दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे हवा में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल रहा है. अभी भी राज्य में सतही पछुआ हवाएं चल रही है. लेकिन आने वाले दिनों में हवा का रुख बदलेगा और पछुआ की जगह पुरवा हवा लेगी. आज बिहार का अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच और न्यूनतम तापमान 16°C से 18°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें: बिहार में सभी जिलों का बढ़ा तापमान, जानें कौन सा जिला रहा सबसे गर्म

पटना: बिहार में होली से पहले गर्मी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार लगभग सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन बात सवार्धिक तापमान की करें तो इसमें 0.2 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है.

इन जिलों के तापमान में गिरावट: बीते 24 घंटे में सीतामढ़ी के पुपारी, गोपालगंज और खगड़िया के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं अन्य सभी जिलों के तापमान में 1-3°C तक बढ़ोतरी हुई है. वहीं प्रदेश का सबसे गर्म जिला बक्सर रहा. फिलहाल मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी नहीं दी गई है.

पिछले 6 दिनों में तापमान 5°C बढ़ा: मौसम विभाग के रिपोर्ट पर एक नजर डालें तो, पिछले छह दिनों के दौरान दिन के तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई. 6 मार्च को बिहार का अधिकतम तापमान 29.2°C और 7 मार्च की रात का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.5°C रिकॉर्ड किया गया था. वहीं 12 मार्च को बिहार का अधिकतम तापमान 33.6°C बक्सर में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.3°C सहरसा के अगवानपुर में रिकॉर्ड हुआ. जिससे यह सपष्ट है कि पिछले 6 दिनों में तापमान में 4-5°C की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

अभी और बढ़ेगा तापमान: फिलहाल दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे हवा में धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल रहा है. अभी भी राज्य में सतही पछुआ हवाएं चल रही है. लेकिन आने वाले दिनों में हवा का रुख बदलेगा और पछुआ की जगह पुरवा हवा लेगी. आज बिहार का अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच और न्यूनतम तापमान 16°C से 18°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें: बिहार में सभी जिलों का बढ़ा तापमान, जानें कौन सा जिला रहा सबसे गर्म

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.