'2025 में CM नीतीश के नेतृत्व में NDA लड़ेगा चुनाव, दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार, चिराग पासवान हैं BJP के हनुमान' - bihar vidhan sabha election 2025 - BIHAR VIDHAN SABHA ELECTION 2025
CM Nitish Kumar बेतिया में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक हुई. बैठक में बोलते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जिक्र किया. साथ ही, चिराग पासवान को लेकर चल रही चर्चाओं पर भी गंभीरता से जानकारी दी. पढ़ें, विस्तार से.
!['2025 में CM नीतीश के नेतृत्व में NDA लड़ेगा चुनाव, दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार, चिराग पासवान हैं BJP के हनुमान' - bihar vidhan sabha election 2025 CM Nitish Kumar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-08-2024/1200-675-22342912-657-22342912-1725098576571.jpg?imwidth=3840)
![ETV Bharat Bihar Team author img](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/bihar-1716535213.jpeg)
Published : Aug 31, 2024, 3:38 PM IST
|Updated : Aug 31, 2024, 7:54 PM IST
बेतिया: बिहार के बेतिया में शनिवार 31 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का जिला कार्य समिति सह अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार बीजेपी के प्रदेशध्यक्ष दिलीप जायसवाल बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. बीजेपी के जिला कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया.
"2025 में बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा और दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनेगी. बिहार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पैकेज दिया है. देश से पहले बिहार विकसित करेगा."- दिलीप जायसवाल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
![बेतिया में भाजपा का कार्यक्रम.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-08-2024/310824-bh-bet-bjp-meting-dilip-jaisawal-video-byte-photo-bh10058_31082024143742_3108f_1725095262_324.jpg)
मोदी के हनुमान हैं चिरागः इन दिनों राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान, भाजपा से नाराज हैं. चिराग पासवान पर बीजेपी प्रदेशध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कि चिराग पासवान बीजेपी के हनुमान हैं, जो लंका जलाने का काम करते है. इंडिया गठबंधन को यह जानना होगा की चिराग पासवान मोदी के हनुमान हैं और एनडीए के समर्पित कार्यकर्ता हैं. यहां, बता दें कि कई मौके पर चिराग पासवान ने खुद को मोदी का हुनमान बताया था.
![कार्य समिति की बैठक में मौजूद नेता.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-08-2024/22342912_bettiah.jpg)
सदस्यता अभियान दो सितंबर सेः दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. इसके करीब 18 करोड़ सदस्य हैं. 2 सितंबर को सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सबसे पहले इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भाजपा का प्रथम सदस्य बनाने का काम करेंगे. इसके बाद पूरे देश में मिस कॉल के माध्यम से एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी. इसके माध्यम से जारी नंबर पर कॉल कर पूरे देश की जनता बीजेपी की सदस्य बन सकती है.
![भाजपा का कार्यक्रम.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/31-08-2024/310824-bh-bet-bjp-meting-dilip-jaisawal-video-byte-photo-bh10058_31082024143742_3108f_1725095262_271.jpg)
देश में दो विचारधाराः दिलीप जायसवाल ने कहा कि इस देश में मात्र दो विचारधारा है. एक राष्ट्रवाद की विचारधारा और दूसरा देशद्रोही विचारधारा. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रवाद विचारधारा पर चलने की बात कही. जिला कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे, बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी, बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष के पहली बार बेतिया आने पर कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया. जिला कार्यसमिति की बैठक बेतिया प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुआ.
इसे भी पढ़ेंः 'कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर भी देश ने दिया था मोदी जी का साथ'- ममता बनर्जी की चेतावनी पर भाजपा का पलटवार - Dilip Jaiswal
इसे भी पढ़ेंः चिराग की भाजपा से बढ़ती नाराजगी, करीब आने लगे पारस... BJP का 'पासवान प्रेम'! - Chirag Paswan angry with BJP