ETV Bharat / state

कोटा में बिहार के सुसाइड करने वाले छात्र के पिता बोले- कमजोर नहीं था बेटा, जताई ये आशंका - Bihar Student Suicide Case

Kota Student Suicide Case, कोटा में बिहार के छात्र के सुसाइड मामले में पीड़ित पिता ने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि उनका बेटा कमजोर नहीं था. मृतक छात्र के पिता ने सही जांच की मांग की है. यहां जानिए पूरा मामला...

मृतक छात्र के पिता
मृतक छात्र के पिता
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 9, 2024, 4:09 PM IST

मृतक छात्र के पिता ने क्या कहा, सुनिए...

कोटा. बिहार के भागलपुर के कोचिंग छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया था. इस मामले में शनिवार को उसके परिजन कोटा पहुंचे और छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया. उसके पिता प्रदीप कुमार मंडल का कहना है कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता है. वह कमजोर नहीं था. साथ ही पढ़ाई में भी काफी अच्छा था और ऐसा भी कभी नहीं लगा कि वह सुसाइड कर सकता है.

मृतक छात्र के पिता ने एक आशंका भी जताई है कि उसका मोबाइल पूरी तरह से फॉर्मेट था. ऐसे में पुलिस से पूरी तरह इस मामले की जांच करने के लिए कहा है. इस मामले में विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद्र चौधरी ने कहा कि शव का पीएम करवा परिजनों को सौंप दिया है. पूरे मामले में जांच की जा रही है. दूसरी तरफ जैसे ही अभिषेक के पिता प्रदीप कुमार मोर्चरी पर पहुंचे थे, बेटे के शव को देख उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए थे. इसके बाद परिजन उन्हें उठाकर लेकर आए.

पढ़ें : JEE क्लियर नहीं कर पाया तो बिहार के छात्र ने दी जान, कोटा में इस साल का 5वां सुसाइड केस

आज बिहार जाने वाला था छात्र : पिता प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके बेटे ने 9 मार्च का टिकट बनाया हुआ था. बेटे से जब लास्ट बार बात हुई थी, तब भी उसने कहा था कि वह बिहार आ रहा है. प्रदीप कुमार का यह भी कहना है कि उससे कम बात होती थी, लेकिन वह अपने भाइयों से और परिवार में लगातार बात करता रहता था. कभी उसके तनाव में होने की बात भी सामने नहीं आई है. उनका बेटा पढ़ने में पूरी तरह से होशियार था. वह खुद ही कोटा कोचिंग करने के लिए आया था.

मृतक छात्र के पिता ने क्या कहा, सुनिए...

कोटा. बिहार के भागलपुर के कोचिंग छात्र के सुसाइड का मामला सामने आया था. इस मामले में शनिवार को उसके परिजन कोटा पहुंचे और छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया. उसके पिता प्रदीप कुमार मंडल का कहना है कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता है. वह कमजोर नहीं था. साथ ही पढ़ाई में भी काफी अच्छा था और ऐसा भी कभी नहीं लगा कि वह सुसाइड कर सकता है.

मृतक छात्र के पिता ने एक आशंका भी जताई है कि उसका मोबाइल पूरी तरह से फॉर्मेट था. ऐसे में पुलिस से पूरी तरह इस मामले की जांच करने के लिए कहा है. इस मामले में विज्ञान नगर थाना अधिकारी सतीश चंद्र चौधरी ने कहा कि शव का पीएम करवा परिजनों को सौंप दिया है. पूरे मामले में जांच की जा रही है. दूसरी तरफ जैसे ही अभिषेक के पिता प्रदीप कुमार मोर्चरी पर पहुंचे थे, बेटे के शव को देख उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए थे. इसके बाद परिजन उन्हें उठाकर लेकर आए.

पढ़ें : JEE क्लियर नहीं कर पाया तो बिहार के छात्र ने दी जान, कोटा में इस साल का 5वां सुसाइड केस

आज बिहार जाने वाला था छात्र : पिता प्रदीप कुमार ने बताया कि उनके बेटे ने 9 मार्च का टिकट बनाया हुआ था. बेटे से जब लास्ट बार बात हुई थी, तब भी उसने कहा था कि वह बिहार आ रहा है. प्रदीप कुमार का यह भी कहना है कि उससे कम बात होती थी, लेकिन वह अपने भाइयों से और परिवार में लगातार बात करता रहता था. कभी उसके तनाव में होने की बात भी सामने नहीं आई है. उनका बेटा पढ़ने में पूरी तरह से होशियार था. वह खुद ही कोटा कोचिंग करने के लिए आया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.