ETV Bharat / state

बिहार में बदल गई स्कूलों की टाइमिंग, 1 जुलाई से इस समय से चलेंगे स्कूल, पढ़ें पूरा शेड्यूल - BIHAR SCHOOL TIMING - BIHAR SCHOOL TIMING

बिहार के स्कूलों का टाइमिंग बदल गया है. 1 जुलाई से नया टाइम टेबल शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किया गया है. इसके लिए विभाग ने जिलों को नोटिस जारी कर दिया है. उल्लंघन करने वाले शिक्षकों और स्कूलों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

Bihar
बिहार शिक्षा विभाग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 26, 2024, 9:21 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 9:05 AM IST

पटना : बिहार के सरकारी विद्यालयों के संचालन का टाइमिंग बदल गया है. बदला हुआ टाइमिंग आगामी 1 जुलाई 2024 से लागू होगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने आदेश निर्गत किया इस आदेश के अनुरूप आगामी 1 जुलाई से सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रदेश के सभी प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन किया जाएगा.

1 जुलाई से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव : बिहार शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुरूप शिक्षकों को विद्यालय शुरू होने से 10 मिनट पहले विद्यालय में पहुंचना अनिवार्य है. सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन 7 घंटे 30 मिनट विद्यालय का संचालन किया जाएगा.

शिक्षकों के लिए भी घंटे निश्चित : शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है की निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अनुपालन में प्रति सप्ताह शिक्षकों की न्यूनतम 45 घंटे की कार्य अवधि निश्चित है. पत्र में अभी है की आवश्यकता पड़ने पर पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए उक्त कार्य अवधि को प्रधानाध्यापक द्वारा बढ़ाई भी जा सकती है.

सभी जिलों को भेजा गया लेटर : शिक्षा विभाग की ओर से यह पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिलाधिकारी और तमाम संबंधित कार्यालयों तक प्रेषित कर दी गई है. शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी है कि यदि विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड की कोई परीक्षा ली जा रही है तो अन्य कक्षाओं को सस्पेंड नहीं किया जाएगा. किसी भी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने स्तर से अपने संबंधित विद्यालय के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं करेंगे. यदि वह ऐसा करते हैं तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार के सरकारी विद्यालयों के संचालन का टाइमिंग बदल गया है. बदला हुआ टाइमिंग आगामी 1 जुलाई 2024 से लागू होगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने आदेश निर्गत किया इस आदेश के अनुरूप आगामी 1 जुलाई से सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक प्रदेश के सभी प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन किया जाएगा.

1 जुलाई से स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव : बिहार शिक्षा विभाग के निर्देश के अनुरूप शिक्षकों को विद्यालय शुरू होने से 10 मिनट पहले विद्यालय में पहुंचना अनिवार्य है. सोमवार से शनिवार तक प्रत्येक दिन 7 घंटे 30 मिनट विद्यालय का संचालन किया जाएगा.

शिक्षकों के लिए भी घंटे निश्चित : शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है की निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अनुपालन में प्रति सप्ताह शिक्षकों की न्यूनतम 45 घंटे की कार्य अवधि निश्चित है. पत्र में अभी है की आवश्यकता पड़ने पर पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए उक्त कार्य अवधि को प्रधानाध्यापक द्वारा बढ़ाई भी जा सकती है.

सभी जिलों को भेजा गया लेटर : शिक्षा विभाग की ओर से यह पत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिलाधिकारी और तमाम संबंधित कार्यालयों तक प्रेषित कर दी गई है. शिक्षा विभाग के आदेश में यह भी है कि यदि विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड की कोई परीक्षा ली जा रही है तो अन्य कक्षाओं को सस्पेंड नहीं किया जाएगा. किसी भी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने स्तर से अपने संबंधित विद्यालय के समय सारणी में कोई बदलाव नहीं करेंगे. यदि वह ऐसा करते हैं तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

नीतीश के नालंदा में भी शिक्षक सुरक्षित नहीं, देखिए किस तरह स्कूल में घुसकर बदमाश ने चलायी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात - NALANDA FIRING

नवादा में मुखिया की हत्या, सरकारी स्कूल के कैंपस में मिला शव, इलाके में सनसनी - Mukhiya Shot Dead In Nawada

स्कूल खुलने के पहले ही दिन धनरूआ में दो छात्राएं बेहोश, शिक्षा विभाग ने 15 जून तक सभी स्कूलों को किया बंद - Schools closed In Bihar

Last Updated : Jun 27, 2024, 9:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.