पटना : ग्राम-पंचायत के अधिकारों में लगातार कटौती के खिलाफ बिहार मुखिया संघ ने राजधानी पटना में अधिकार महापंचायत का आयोजन किया. इस महापंचायत में मुखिया संघ ने सरकार के आदेश की प्रति जलाकर विरोध जताया, साथ ही सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने आदेश वापस नहीं लिया तो सीएम का घेराव किया जाएगा.
'सीएम और मंत्रियों का होगा घेराव': महापंचायत में बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय ने कहा कि अगर सरकार बिहार के मुखिया संघ की मांगें नहीं मानती हैं तो हम लोग मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य सरकार में शामिल सभी मंत्रियों के आवासों का भी घेराव करेंगे. फिर भी सरकार नहीं मानती है तो पंचायत स्तर पर जितने भी जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाएंगे उनको काला झंडा दिखाया जाएगा और सड़क पर उतर कर सरकार का विरोध किया जाएगा.
'जनता के बीच कैसे जाएंगे'?: मुखिया संघ ने आरोप लगाया कि सरकार बिना वजह मुखिया के अधिकारों में कटौती कर रही है. सरकार के इस रवैये से गांव की तमाम विकास योजनाएं बाधित हैं. मुखिया संघ का कहना है कि जबतक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तबतक वे भी सरकार का कोई आदेश नहीं मानेंगे. संघ के अध्यक्ष मिथिलेश राय ने कहा कि वे लोग सिर्फ ग्राम सभा का आदेश ही मानेंगे.
'भीख नहीं अधिकार मांग रहे हैं': इस मौके पर मुखिया सिमरन देवी ने कहा कि सरकार के फैसले के कारण वे लोग पंचायतों के विकास पर राशि खर्च नहीं कर पा रहे हैं. सिमरन देवी ने सरकार पर पंचायतों को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि वे लोग भीख नहीं अधिकार मांग रहे हैं.उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी नहीं सुनी तो आनेवाले लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
बता दें कि ग्राम पंचायतों के अधिकारों में कटौती के खिलाफ मुखिया संघ पिछले कई सालों से समय-समय पर धरना-प्रदर्शन करते आ रहा है, हालांकि सरकार अधिकारों में कटौती की बात नकारती रही है. अब एक बार फिर मुखिया संघ ने सिलसिलेवार आंदोलन की चेतावनी देकर बता दिया है कि वे अपने अधिकारों को लेकर आर-पार के मूड में हैं.
ये भी पढ़ेंः"ग्राम अधिकार में कटौती के विरोध में महाधरना, मुखिया संघ ने नीतीश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी