ETV Bharat / state

CAA पर अधिसूचना जारी होते ही बिहार में सियासी उबाल, समर्थन में सत्ता पक्ष तो विपक्ष कर रहा विरोध - CAA Notification

CAA Notification : देशभर में नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA के लागू होने की अधिसूचना के बाद से बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. एक ओर जहां सत्ता पक्ष इसके समर्थन में उतर आया है तो वहीं आरजेडी और कांग्रेस और महागठबंधन के दलों ने इसका विरोध जताया है. कांग्रेस ने कहा है कि किसी भी नागरिक की नागरिकता पर खतरा होने पर उनकी पार्टी चैन से नहीं बैठेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 11, 2024, 10:43 PM IST

CAA पर अधिसूचना जारी होते ही बिहार में सियासी उबाल

पटना : केंद्र सरकार ने देश में CAA कानून को मंजूरी दे दी. केंद्र सरकार ने इसको लेकर आज शाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इस कानून के मुताबिक पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के विस्थापित हिन्दू, बौद्ध, सिख को भारत की नागरिकता मिल जाएगी. इसको लेकर पूरे देश में एक बार फिर से सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है.

बीजेपी ने किया CAA पर अधिसूचना का स्वागत : बीजेपी का मानना है कि इस कानून के लागू होने से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में विस्थापित अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता दी जाएगी. भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि BJP के 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में यह रखा गया था. पड़ोसी देश के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने को लेकर भाजपा की स्थिति पहले से ही स्पष्ट थी. बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस कानून के लागू हो जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया.

''CAA नागरिकता लेने का नहीं देने का कानून है. समाज का कोई भी वर्ग किसी के बहकावे में नहीं आए. ये कानून अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से 31 दिसम्बर, 2014 से पहले भारत आए धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है. कानून के तहत उन लोगों को आश्रय मिलेगा जिन्हें वर्षों से उत्पीड़न सहना पड़ा है और उनके लिए दुनिया में भारत के अलावा और कोई जगह नहीं है.''- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

समर्थन में आए चिराग पासवान : एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, पिछले कई दशकों से देश की राजनीतिक पार्टियों द्वारा CAA के नाम पर गुमराह किया गया. हम सभी जानते हैं कि CAA नागरिकता देने वाला कानून है. इस कानून के माध्यम से दशकों से पीड़ित शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन मिलेगा और नागरिकता अधिकार से उनके सांस्कृतिक, भाषिक, सामाजिक पहचान की रक्षा होगी.

''मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) केंद्र सरकार के द्वारा देशहित में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत एवं अभिनंदन करती है. मैं सीएए पर केन्द्र के फैसले से सहमत हूं.''- चिराग पासवान, प्रमुख, एलजेपीआर

RJD ने जताया विरोध : आरजेडी का मानना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड मामले को दबाने के लिए भाजपा की तरफ से यह कानून लाया गया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने फोन पर हुई बातचीत में यह बातें कहीं. वहीं तेजस्वी यादव ने धर्म की राजनीति से उपर उठने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि लोगों को नौकरी, शिक्षा और रोजगार चाहिए. ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटाकाने के लिए बीजेपी प्रपंच रच रही है. जनता इनको 10 साल में पहचान चुकी है.

''धर्म की राजनीति के बाहर देश की बहुसंख्यक आबादी है जो नौकरी, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था, विकास और रोजगार माँगती है. मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए चुनाव पूर्व नित नए प्रपंच रचती है. 10 वर्षों में जनता इन्हें अच्छे से जान और पहचान चुकी है, इस बार जनता मुद्दों पर मतदान कर, अपने वोट की चोट से झूठ बोलने, भ्रम फैलाने व नफरत बांटने वालों को सजा देगी.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'इस कानून का समर्थन करना चाहिए-मांझी' : जीतन राम मांझी भी केन्द्र के फैसले से सहमत नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ''भारत में लागू हुआ CAA कानून नागरिकता देने का कानून है ना कि किसी की नागरिकता छिने जाने का. सबको इस कानून का समर्थन करना चाहिए. मैं उन तमाम गैर भारतीयों को बधाई देता हूं जो हमारे देश के विकास में हमारे साथ थे, पर कई वर्षों से भारतीय नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे थे.''

CAA पर कांग्रेस का रुख : CAA कानून लागू हो जाने पर कांग्रेस का मानना है कि देश में किसी भी नागरिक के मूल अधिकार के साथ किसी तरीके का छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी का कहना है कि देश के किसी भी नागरिक या समूह का अधिकार प्रभावित नहीं होना चाहिे. उसकी आस्था, धार्मिकता पर किसी तरीके से चोट नहीं पहुंचना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि यदि किसी किसी नागरिकता हनन होने का मामला सामने आता है, तो कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी. चाहे कोई भी कानून क्यों नहीं लाया जाता है.

'पीएम मोदी ने एक और वादा पूरा किया' : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी घोषणा हो सकती है. केंद्र सरकार द्वारा CAA कानून लागू किए जाने के बाद देश में एक बार फिर से राजनीतिक बहस शुरू हो गई है. बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक और वादा पूरा किया है. अब देखना होगा कि भाजपा के इस राजनीतिक मास्टर स्ट्रोक का उसे 2024 लोकसभा चुनाव में कितना लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

CAA पर अधिसूचना जारी होते ही बिहार में सियासी उबाल

पटना : केंद्र सरकार ने देश में CAA कानून को मंजूरी दे दी. केंद्र सरकार ने इसको लेकर आज शाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इस कानून के मुताबिक पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के विस्थापित हिन्दू, बौद्ध, सिख को भारत की नागरिकता मिल जाएगी. इसको लेकर पूरे देश में एक बार फिर से सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है.

बीजेपी ने किया CAA पर अधिसूचना का स्वागत : बीजेपी का मानना है कि इस कानून के लागू होने से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में विस्थापित अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता दी जाएगी. भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार का कहना है कि BJP के 2019 के चुनावी घोषणा पत्र में यह रखा गया था. पड़ोसी देश के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने को लेकर भाजपा की स्थिति पहले से ही स्पष्ट थी. बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस कानून के लागू हो जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया.

''CAA नागरिकता लेने का नहीं देने का कानून है. समाज का कोई भी वर्ग किसी के बहकावे में नहीं आए. ये कानून अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से 31 दिसम्बर, 2014 से पहले भारत आए धार्मिक आधार पर प्रताड़ित हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए लाया गया है. कानून के तहत उन लोगों को आश्रय मिलेगा जिन्हें वर्षों से उत्पीड़न सहना पड़ा है और उनके लिए दुनिया में भारत के अलावा और कोई जगह नहीं है.''- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार

समर्थन में आए चिराग पासवान : एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, पिछले कई दशकों से देश की राजनीतिक पार्टियों द्वारा CAA के नाम पर गुमराह किया गया. हम सभी जानते हैं कि CAA नागरिकता देने वाला कानून है. इस कानून के माध्यम से दशकों से पीड़ित शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन मिलेगा और नागरिकता अधिकार से उनके सांस्कृतिक, भाषिक, सामाजिक पहचान की रक्षा होगी.

''मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) केंद्र सरकार के द्वारा देशहित में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत एवं अभिनंदन करती है. मैं सीएए पर केन्द्र के फैसले से सहमत हूं.''- चिराग पासवान, प्रमुख, एलजेपीआर

RJD ने जताया विरोध : आरजेडी का मानना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड मामले को दबाने के लिए भाजपा की तरफ से यह कानून लाया गया है. आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने फोन पर हुई बातचीत में यह बातें कहीं. वहीं तेजस्वी यादव ने धर्म की राजनीति से उपर उठने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि लोगों को नौकरी, शिक्षा और रोजगार चाहिए. ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटाकाने के लिए बीजेपी प्रपंच रच रही है. जनता इनको 10 साल में पहचान चुकी है.

''धर्म की राजनीति के बाहर देश की बहुसंख्यक आबादी है जो नौकरी, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था, विकास और रोजगार माँगती है. मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए चुनाव पूर्व नित नए प्रपंच रचती है. 10 वर्षों में जनता इन्हें अच्छे से जान और पहचान चुकी है, इस बार जनता मुद्दों पर मतदान कर, अपने वोट की चोट से झूठ बोलने, भ्रम फैलाने व नफरत बांटने वालों को सजा देगी.''- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

'इस कानून का समर्थन करना चाहिए-मांझी' : जीतन राम मांझी भी केन्द्र के फैसले से सहमत नजर आ रहे हैं. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ''भारत में लागू हुआ CAA कानून नागरिकता देने का कानून है ना कि किसी की नागरिकता छिने जाने का. सबको इस कानून का समर्थन करना चाहिए. मैं उन तमाम गैर भारतीयों को बधाई देता हूं जो हमारे देश के विकास में हमारे साथ थे, पर कई वर्षों से भारतीय नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे थे.''

CAA पर कांग्रेस का रुख : CAA कानून लागू हो जाने पर कांग्रेस का मानना है कि देश में किसी भी नागरिक के मूल अधिकार के साथ किसी तरीके का छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी का कहना है कि देश के किसी भी नागरिक या समूह का अधिकार प्रभावित नहीं होना चाहिे. उसकी आस्था, धार्मिकता पर किसी तरीके से चोट नहीं पहुंचना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि यदि किसी किसी नागरिकता हनन होने का मामला सामने आता है, तो कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करेगी. चाहे कोई भी कानून क्यों नहीं लाया जाता है.

'पीएम मोदी ने एक और वादा पूरा किया' : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कभी भी घोषणा हो सकती है. केंद्र सरकार द्वारा CAA कानून लागू किए जाने के बाद देश में एक बार फिर से राजनीतिक बहस शुरू हो गई है. बीजेपी का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी ने एक और वादा पूरा किया है. अब देखना होगा कि भाजपा के इस राजनीतिक मास्टर स्ट्रोक का उसे 2024 लोकसभा चुनाव में कितना लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.