ETV Bharat / state

लापता बीजेपी नेता के बेटे को पुलिस ने दिल्ली से किया सकुशल बरामद, आशु खोलेगा कई राज! - Patna Kidnaping Case

Patna Kidnaping Case:राजधानी पटना के दानापुर से बीजेपी नेता के लापता बेटे को आखिरकार पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. छात्र को ग्रेटर नोएडा से बरामद किया गया है. बीजेपी नेता राजेश कुमार सिंह का पुत्र आशु 21 जून को अपने घर से सिवान के दुरौंधा में बी फार्मा का एग्जाम देने गया था और उसके बाद से गायब था. परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. हालांकि सीसीटीवी फुटेज ने मामले को एक नया मोड़ दिया.

बीजेपी नेता का बेटा दिल्ली से सकुशल बरामद
बीजेपी नेता का बेटा दिल्ली से सकुशल बरामद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 11:08 AM IST

पटना: बिहार के दानापुर से लापता बीजेपी नेता के बेटे आशु को पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर नोएडा से सकुशल बरामद कर लिया है. बता दें कि पटना दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी बीजेपी नेता राजेश कुमार सिंह का बेटा आशु दानापुर थाना क्षेत्र से लापता था.

बीजेपी नेता का बेटा दिल्ली से सकुशल बरामद: पुलिस आशु को दानापुर लाने की प्रक्रिया में जुट गई है. दानापुर पुलिस आज किसी भी वक्त आशु को दानापुर ला सकती है. मिली जानकारी के अनुसार दानापुर पुलिस बीजेपी नेता के पुत्र की पटना सहित आसपास के जिलों में खोजबीन कर चुकी थी. दानापुर पुलिस को आशु के लैपटॉप व मोबाइल मिलने के बाद उसके दिल्ली में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दानापुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हुई और आशु को सकुशल बरामद कर लिया.

आज आशु को लाया जाएगा दानापुर: अब उसके दानापुर लाने के बाद इस बात का खुलासा होगा कि उसका अपहरण हुआ था या वह खुद भागा था. गौरतलब है कि बीजेपी नेता राजेश कुमार सिंह का पुत्र आशु 21 जून को अपने घर से सिवान के दुरौंधा में बी फार्मा का एग्जाम देने गया था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद उक्त युवक के पिता राजेश कुमार सिंह ने अपहरण की आशंका जताते हुए दानापुर थाना में तीन युवकों को नामजद करते हुए लिखित आवेदन दिया था. जिसमें करवाई करते हुए पुलिस ने नामजद दो अभियुक्त शिवम और रिक्की को हिरासत में ले पूछताछ की थी.

सीसीटीवी फुटेज से मामले में आया नया मोड़: पुलिस को दोनों अभियुक्तों से लापता आशु को लेकर कोई ठोस सुराग नहीं मिला था. वहीं एक अन्य नामजद आरोपी मयंक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. उसी दरम्यान पुलिस ने गोला रोड टी प्वाइंट एटीएम के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में छात्र आशु समेत तीन अन्य युवकों को मुंह पर गमछा बांधकर एटीएम से दस हजार रूपये निकासी करते देखा गया. जिसके बाद पुलिस ने आशु के लैपटॉप और मोबाइल को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की.

मां को फोन कर आशु ने थी अपहरण की जानकारी: शाहपुर थाने के डिफेंस कॉलोनी निवासी राजेश कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र आशु कुमार 21 जून को भी फार्मा परीक्षा देने के लिए सिवान दारौंदा निकाला और 22 जून को रात में आशु ने फोन कर अपनी मां ज्योति सिंह को अपहरण होने की सूचना दी थी. ज्योति सिंह ने 23 जून को सुबह में पति राजेश कुमार सिंह को बताया कि आशु ने फोन कर अपहरण किए जाने की बात कही थी. एएसपी दीक्षा ने बताया कि "छात्र आशु को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से बरामद कर लिया गया है और पुलिस आशु को लेकर आ रही है."

इसे भी पढ़ें- 'हेलो मां..! मेरा अपहरण हो गया है बाथरुम में बंद हूं बचा लो', बीजेपी नेता के बेटा दानापुर से अगवा - Patna Kidnaping Case

पटना: बिहार के दानापुर से लापता बीजेपी नेता के बेटे आशु को पुलिस ने दिल्ली के ग्रेटर नोएडा से सकुशल बरामद कर लिया है. बता दें कि पटना दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी बीजेपी नेता राजेश कुमार सिंह का बेटा आशु दानापुर थाना क्षेत्र से लापता था.

बीजेपी नेता का बेटा दिल्ली से सकुशल बरामद: पुलिस आशु को दानापुर लाने की प्रक्रिया में जुट गई है. दानापुर पुलिस आज किसी भी वक्त आशु को दानापुर ला सकती है. मिली जानकारी के अनुसार दानापुर पुलिस बीजेपी नेता के पुत्र की पटना सहित आसपास के जिलों में खोजबीन कर चुकी थी. दानापुर पुलिस को आशु के लैपटॉप व मोबाइल मिलने के बाद उसके दिल्ली में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद दानापुर थानाध्यक्ष सहित पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हुई और आशु को सकुशल बरामद कर लिया.

आज आशु को लाया जाएगा दानापुर: अब उसके दानापुर लाने के बाद इस बात का खुलासा होगा कि उसका अपहरण हुआ था या वह खुद भागा था. गौरतलब है कि बीजेपी नेता राजेश कुमार सिंह का पुत्र आशु 21 जून को अपने घर से सिवान के दुरौंधा में बी फार्मा का एग्जाम देने गया था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा. जिसके बाद उक्त युवक के पिता राजेश कुमार सिंह ने अपहरण की आशंका जताते हुए दानापुर थाना में तीन युवकों को नामजद करते हुए लिखित आवेदन दिया था. जिसमें करवाई करते हुए पुलिस ने नामजद दो अभियुक्त शिवम और रिक्की को हिरासत में ले पूछताछ की थी.

सीसीटीवी फुटेज से मामले में आया नया मोड़: पुलिस को दोनों अभियुक्तों से लापता आशु को लेकर कोई ठोस सुराग नहीं मिला था. वहीं एक अन्य नामजद आरोपी मयंक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. उसी दरम्यान पुलिस ने गोला रोड टी प्वाइंट एटीएम के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में छात्र आशु समेत तीन अन्य युवकों को मुंह पर गमछा बांधकर एटीएम से दस हजार रूपये निकासी करते देखा गया. जिसके बाद पुलिस ने आशु के लैपटॉप और मोबाइल को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की.

मां को फोन कर आशु ने थी अपहरण की जानकारी: शाहपुर थाने के डिफेंस कॉलोनी निवासी राजेश कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र आशु कुमार 21 जून को भी फार्मा परीक्षा देने के लिए सिवान दारौंदा निकाला और 22 जून को रात में आशु ने फोन कर अपनी मां ज्योति सिंह को अपहरण होने की सूचना दी थी. ज्योति सिंह ने 23 जून को सुबह में पति राजेश कुमार सिंह को बताया कि आशु ने फोन कर अपहरण किए जाने की बात कही थी. एएसपी दीक्षा ने बताया कि "छात्र आशु को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से बरामद कर लिया गया है और पुलिस आशु को लेकर आ रही है."

इसे भी पढ़ें- 'हेलो मां..! मेरा अपहरण हो गया है बाथरुम में बंद हूं बचा लो', बीजेपी नेता के बेटा दानापुर से अगवा - Patna Kidnaping Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.