ETV Bharat / state

'बिहार में अभी खेला होना बाकी है'- आरजेडी विधायकों से बोले, तेजस्वी यादव - तेजस्वी यादव

Bihar Political Crisis बिहार के राजनीति खरमास के बाद करवट लेने वाली है, इसके कयास लगाये जा रहे थे. राजनीतिक गलियारे में इसको लेकर हलचल तेज है. राजद, जदयू और भाजपा तबाड़तोड़ मीटिंग कर रही है. पांच देश रत्न मार्ग स्थित तेजस्वी यादव के आवास पर राजद विधायक दल की बैठक हुई. राजद के मंत्री, विधायक और विधान पार्षद पहुंचे. तेजस्वी ने विधायकों से कहा- बिहार में अभी खेला होना बाकी है. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 27, 2024, 7:32 PM IST

पटना: बिहार की राजनीति में सियासी उलट फेर की कवायद चल रही है. लगभग तय हो है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बनेंगे. मतलब बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. ऐसे में महागठबंध सरकार की विदायी तय मानी जा रही है. इसी आपाधापी के बीच शनिवार 27 जनवरी को तेजस्वी यादव ने विधायक दल की बैठक बुलाई. बैठक में शामिल कुछ राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटीमार और धूर्त बताया. लेकिन, सूत्रों के अनुसार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब तारीफ की. उन्हें अपना गार्जियन बताया.



नीतीश कुमार सम्मानीय हैंः सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने बैठक में मौजूद पार्टी के नेताओं से कहा कि 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'सम्मानीय' हैं. लेकिन, कई चीजें हैं जो उनके नियंत्रण में नहीं हैं.' तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, 2005 से पहले बिहार में क्या था? इस पर हमने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी. तेजस्वी यादव ने विधायकों से कहा कि दो दशकों में जो कुछ भी अधूरा रह गया था, हम उसे हासिल करने में कामयाब रहे. यह बहुत कम समय में किया गया- चाहे वह नौकरियां हों, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि हो. तेजस्वी यादव ने रहस्यमयी अंदाज में कहा, 'बिहार में अभी खेल होना बाकी है.'

'सकारात्मक बैठक हुई' : आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, कि सकारात्मक बैठक हुई. अलग अलग पहलुओं पर चर्चा हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष और एक एक विधायक और विधानपार्षद बैठक में मौजूद थे. बैठक में समकालीन राजनीति में जो चल रहा है उसको लेकर चर्चा हुई. मुद्दा चाहे राष्ट्रीय हो या राज्य का. चर्चा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को सब लोगों ने हाथ उठाकर अधिकृत किया, आज कल जो भी निर्णय होगा उसके लिए अधिकृत किया गया.

इसे भी पढ़ेंः आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक खत्म, बोले मनोज झा- 'अंतिम फैसला लालू यादव लेंगे'

इसे भी पढ़ेंः राजद विधायकों ने नीतीश कुमार पर निकाली भड़ास, किसी ने बताया धूर्त तो किसी को नहीं हो रहा विश्वास

पटना: बिहार की राजनीति में सियासी उलट फेर की कवायद चल रही है. लगभग तय हो है कि नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए का हिस्सा बनेंगे. मतलब बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है. ऐसे में महागठबंध सरकार की विदायी तय मानी जा रही है. इसी आपाधापी के बीच शनिवार 27 जनवरी को तेजस्वी यादव ने विधायक दल की बैठक बुलाई. बैठक में शामिल कुछ राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पलटीमार और धूर्त बताया. लेकिन, सूत्रों के अनुसार उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने विधायकों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खूब तारीफ की. उन्हें अपना गार्जियन बताया.



नीतीश कुमार सम्मानीय हैंः सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने बैठक में मौजूद पार्टी के नेताओं से कहा कि 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 'सम्मानीय' हैं. लेकिन, कई चीजें हैं जो उनके नियंत्रण में नहीं हैं.' तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे साथ मंच पर बैठते थे और पूछते थे, 2005 से पहले बिहार में क्या था? इस पर हमने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी. तेजस्वी यादव ने विधायकों से कहा कि दो दशकों में जो कुछ भी अधूरा रह गया था, हम उसे हासिल करने में कामयाब रहे. यह बहुत कम समय में किया गया- चाहे वह नौकरियां हों, जाति जनगणना हो, आरक्षण बढ़ाना आदि हो. तेजस्वी यादव ने रहस्यमयी अंदाज में कहा, 'बिहार में अभी खेल होना बाकी है.'

'सकारात्मक बैठक हुई' : आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, कि सकारात्मक बैठक हुई. अलग अलग पहलुओं पर चर्चा हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष और एक एक विधायक और विधानपार्षद बैठक में मौजूद थे. बैठक में समकालीन राजनीति में जो चल रहा है उसको लेकर चर्चा हुई. मुद्दा चाहे राष्ट्रीय हो या राज्य का. चर्चा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद को सब लोगों ने हाथ उठाकर अधिकृत किया, आज कल जो भी निर्णय होगा उसके लिए अधिकृत किया गया.

इसे भी पढ़ेंः आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक खत्म, बोले मनोज झा- 'अंतिम फैसला लालू यादव लेंगे'

इसे भी पढ़ेंः राजद विधायकों ने नीतीश कुमार पर निकाली भड़ास, किसी ने बताया धूर्त तो किसी को नहीं हो रहा विश्वास

इसे भी पढ़ेंः बिहार में आज टूट सकता है महागठबंधन, राज्यपाल के सामने परेड कर सकते हैं RJD विधायक

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार फिर NDA में जाएंगे? RJD की दो टूक- 'कंफ्यूजन दूर करें मुख्यमंत्री'

इसे भी पढ़ेंः 2013 से अब तक कितनी बार पलटी मार चुके हैं नीतीश, 'बड़े भाई' के बाद अब भतीजे को 'धोखा' देंगे चाचा?

इसे भी पढ़ेंः 'जाने वाली है महागठबंधन की सरकार', माले विधायक महबूब आलम ने दिया बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.