ETV Bharat / state

बीड़ी को लेकर हुए झगड़े में बिहार के मजदूर की पीट पीटकर हत्या, आरोपी फरार - LABORER MURDER IN ROHTAK

हरियाणा के रोहतक में बिहार के रहने वाले एक मजदूर की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. उनके बीच बीड़ी को लेकर झगड़ा हुआ था.

LABORER MURDER IN ROHTAK
मृतक की तस्वीर (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 5, 2024, 7:35 PM IST

रोहतक: कच्चा बेरी रोड पर बीड़ी को लेकर हुए विवाद में बिहार के रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या के इस मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मृतक राजेश साहनी रोहतक में ही एक निजी कंपनी में काम करता था. जिसकी बुरी तरह से पिटाई की गई थी. गुरुवार को इलाज के दौरान राजेश साहनी की मौत हो गई.

मूल रूप से बिहार के मकसूदपुर मोहती नगर थाना जिला समस्तीपुर बिहार के रहने वाले 26 वर्षीय राजेश साहनी रोहतक में ही एक निजी कंपनी में कई साल से काम कर रहा था. 30 नवंबर को राजेश रात को करीब 10 बजे के आसपास कच्चा बेरी रोड पर एक दुकान पर बीड़ी लेने के लिए गया था. बताया जाता है कि वहीं पर सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले चंदन पासवान से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई.

जानकारी के मुताबिक झगड़ा होने के बाद चंदन पासवान ने अपने कई साथियों को बुलाकर राजेश की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिसके बाद गंभीर अवस्था में पुलिस ने उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया था. राजेश साहनी की इलाज के दौरान 5 दिन बाद मौत हो गई. राजेश साहनी के बड़े भाई दिलीप साहनी ने आरोपी चंदन पासवान और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

रोहतक पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले में हत्या की धाराएं जोड़ दी गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा क्योंकि सभी आरोपियों की पहचान हो गई है.

ये भी पढ़ें- कनाडा से आए मां-बेटा हरियाणा की नहर में बहे, हवन सामग्री डालने गए थे

ये भी पढ़ें- पानीपत में हत्या की आशंका पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया, पहले माना गया था हादसा

रोहतक: कच्चा बेरी रोड पर बीड़ी को लेकर हुए विवाद में बिहार के रहने वाले एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या के इस मामले में पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मृतक राजेश साहनी रोहतक में ही एक निजी कंपनी में काम करता था. जिसकी बुरी तरह से पिटाई की गई थी. गुरुवार को इलाज के दौरान राजेश साहनी की मौत हो गई.

मूल रूप से बिहार के मकसूदपुर मोहती नगर थाना जिला समस्तीपुर बिहार के रहने वाले 26 वर्षीय राजेश साहनी रोहतक में ही एक निजी कंपनी में कई साल से काम कर रहा था. 30 नवंबर को राजेश रात को करीब 10 बजे के आसपास कच्चा बेरी रोड पर एक दुकान पर बीड़ी लेने के लिए गया था. बताया जाता है कि वहीं पर सीतामढ़ी बिहार के रहने वाले चंदन पासवान से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई.

जानकारी के मुताबिक झगड़ा होने के बाद चंदन पासवान ने अपने कई साथियों को बुलाकर राजेश की बुरी तरह से पिटाई कर दी. जिसके बाद गंभीर अवस्था में पुलिस ने उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया था. राजेश साहनी की इलाज के दौरान 5 दिन बाद मौत हो गई. राजेश साहनी के बड़े भाई दिलीप साहनी ने आरोपी चंदन पासवान और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.

रोहतक पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस अधिकारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले में हत्या की धाराएं जोड़ दी गई हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा क्योंकि सभी आरोपियों की पहचान हो गई है.

ये भी पढ़ें- कनाडा से आए मां-बेटा हरियाणा की नहर में बहे, हवन सामग्री डालने गए थे

ये भी पढ़ें- पानीपत में हत्या की आशंका पर पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकलवाया, पहले माना गया था हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.