पटना : जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रमंडल प्रभारियों की नई सूची जारी की है. 2025 लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू में संगठन को लेकर लगातार प्रयोग किये जा रहे हैं. पिछले दो दिनों से पार्टी संगठन में बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं. विधानसभा चुनाव जो लोग लड़ेंगे उनको संगठन से फिलहाल बाहर किया गया है. संगठन में युवा चेहरे को तरजीह दी गई है.
मिशन 2025 की तैयारी : पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी की घोषणा की और कई लोगों को नई जिम्मेदारी दी, तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रदेश कमेटी को भंग कर नई कमिटी की घोषणा कर दी. उसमें भी कई पुराने दिग्गज नेताओं को बाहर किया गया. तो वहीं नये नेताओं को जगह दी गई. अब सभी प्रमंडल में प्रभारी की नियुक्ति की गई है.
''पार्टी के प्रति समर्पित और मेहनतकश साथियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. सभी नव-मनोनीत प्रमंडल प्रभारियों को हम उज्ज्वल व सफल कार्यकाल की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. सभी पार्टी के आशा व विश्वास पर खरे उतरेंगे ऐसी हमारी अपेक्षा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लें. नीतीश कुमार के नेतृत्व में मिशन-2025 की सफलता जनता दल यू का एकमात्र लक्ष्य है.''- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जेडीयू
प्रदेश कमिटी में लव कुश अति पिछड़ा को तवज्जो : जदयू संगठन में नीतीश कुमार ने जातीय और सामाजिक समीकरण को साधने के लिए लव कुश और अति पिछड़ा को विशेष रूप से तबज्जो दिया है. विशेष रूप से प्रदेश कमिटी में कुर्मी कोईरी और अति पिछड़ा के नेताओं को जगह दी गयी है. जो नीतीश कुमार का वोट बैंक माना जाता है.
ये भी पढ़ें-
- '4 महिलाएं भी नहीं..' प्रशांत किशोर के 40 महिलाओं को टिकट देने के बयान पर बोली RJD- 'किसे ज्ञान दे रहे हैं?' - Prashant Kishor
- बिहार चुनाव से पहले नीतीश की टीम से 'मिसफिट' चेहरे आउट, सामाजिक समीकरण को साधने के लिए बनाई 'जिताऊ' रणनीति! - Nitish Kumar
- JDU ने 550 नेताओं की प्रदेश कमिटी को किया भंग, अब 115 नेताओं को मिली जगह, महाबलि सिंह की हुई एंट्री - Nitish Kumar