ETV Bharat / state

मसौढ़ी में लड़कियों के लिए बनाए गए 5 परीक्षा केंद्र, इंटर एग्जाम में 4198 परीक्षार्थी होंगे शामिल - बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा

bihar board inter exam 2024 : 1 फरवरी से शुरू होने जा रही बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके तहत पटना के मसौढ़ी में सिर्फ लड़कियों के लिए पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जहां 4198 परीक्षार्थी शामिल होंगी.

Bihar Inter Exam 2024 In Masaurhi
मसौढ़ी में लड़कियों के लिए बनाए गए 5 परीक्षा केंद्र
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 1:52 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 11:27 AM IST

मसौढ़ी: बिहार में 1 फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होने वाली है. यह परीक्षा दो पालियो में आयोजित की जाएगी. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र सिर्फ लड़कियों के लिए ही बनाया गया है. जहां पर 4198 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

4198 परीक्षार्थी होंगे शामिल: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर सिर्फ लड़कियों ही परीक्षा देंगी. यहां तकरीबन 4198 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे. मसौढ़ी एसडीएम ने सभी परीक्षा केंद्रो पर धारा 144 लागू कर दिया है, जहां केंद्र अधीक्षक को छोड़कर कोई भी प्रतिनियुक्त कर्मी और पदाधिकारी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जा रही है.

25 परीक्षार्थी पर एक इनविजीलेटर: एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर 25 परीक्षार्थी पर एक इनविजीलेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट उड़न दस्ता एवं महिला पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की जाएगी. यहां प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगा, जिसमें शामिल होने के लिए परीक्षार्थी को 1:30 बजे तक पहुंचना होगा.

पुलिस बल की भारी तैनाती: मसौढी अनुमंडल में बने पांच परीक्षा केंद्रों में S.RR.S प्लस टू स्कूल पुनपुन में 993 परीक्षार्थी, PLS कॉलेज मसौढ़ी में 625, श्रीमती गिरिजा कुमार हाई स्कूल मसौढ़ी में बने परीक्षा केंद्र में 1273, बीएलपी कॉलेज मसौढ़ी में 870, और एसएमडी कॉलेज पुनपुन में 438 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. सभी परीक्षार्थियों के लिए क्लोज ब्रीफिंग की जाएगी और महिला पुलिस बल की भारी तैनाती की जायेगी. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग वर्जित होगा.

"मसौढी अनुमंडल में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 4198 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा केंद्र सिर्फ लड़कियों के लिए ही बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रो पर धारा 144 लगा दिया गया है. वहीं, मजिस्ट्रेट के तैनाती की चिट्ठी निकाल दी गई है." - प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- शेखपुरा में 13 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम, 9346 परीक्षार्थी होंगे शामिल

मसौढ़ी: बिहार में 1 फरवरी से इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होने वाली है. यह परीक्षा दो पालियो में आयोजित की जाएगी. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र सिर्फ लड़कियों के लिए ही बनाया गया है. जहां पर 4198 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

4198 परीक्षार्थी होंगे शामिल: मिली जानकारी के अनुसार, बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. ऐसे में मसौढ़ी अनुमंडल में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर सिर्फ लड़कियों ही परीक्षा देंगी. यहां तकरीबन 4198 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल होंगे. मसौढ़ी एसडीएम ने सभी परीक्षा केंद्रो पर धारा 144 लागू कर दिया है, जहां केंद्र अधीक्षक को छोड़कर कोई भी प्रतिनियुक्त कर्मी और पदाधिकारी मोबाइल फोन लेकर नहीं जाएंगे. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की जा रही है.

25 परीक्षार्थी पर एक इनविजीलेटर: एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर 25 परीक्षार्थी पर एक इनविजीलेटर को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट उड़न दस्ता एवं महिला पुलिस बल की भारी संख्या में तैनाती की जाएगी. यहां प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने के लिए 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से शुरू होगा, जिसमें शामिल होने के लिए परीक्षार्थी को 1:30 बजे तक पहुंचना होगा.

पुलिस बल की भारी तैनाती: मसौढी अनुमंडल में बने पांच परीक्षा केंद्रों में S.RR.S प्लस टू स्कूल पुनपुन में 993 परीक्षार्थी, PLS कॉलेज मसौढ़ी में 625, श्रीमती गिरिजा कुमार हाई स्कूल मसौढ़ी में बने परीक्षा केंद्र में 1273, बीएलपी कॉलेज मसौढ़ी में 870, और एसएमडी कॉलेज पुनपुन में 438 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. सभी परीक्षार्थियों के लिए क्लोज ब्रीफिंग की जाएगी और महिला पुलिस बल की भारी तैनाती की जायेगी. परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का प्रयोग वर्जित होगा.

"मसौढी अनुमंडल में कुल पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां पर 4198 परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा केंद्र सिर्फ लड़कियों के लिए ही बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रो पर धारा 144 लगा दिया गया है. वहीं, मजिस्ट्रेट के तैनाती की चिट्ठी निकाल दी गई है." - प्रीति कुमारी, एसडीएम, मसौढ़ी

इसे भी पढ़े- शेखपुरा में 13 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम, 9346 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Last Updated : Jan 31, 2024, 11:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.