ETV Bharat / state

'चारों सीट पर एनडीए जीतेगा', उपचुनाव को लेकर संतोष मांझी का दावा, बोले-2025 में विपक्ष का सफाया - SANTOSH MANJHI

मंत्री संतोष मांझी ने कहा कि बिहार उपचुनाव में एनडीए चारों सीट पर जीत दर्ज करेगी. इसके साथ 2025 में 200 सीट जीतेगी.

संतोष मांझी
संतोष मांझी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2024, 12:28 PM IST

गया: बिहार के गया में मंत्री संतोष मांझी ने चारों विधानसभा सीट पर जीत का दावा किया है. बिहार उपचुनाव में बुधवार को 4 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. मीडिया से बात करते हुए संतोष मांझी ने कहा कि चारों सीटों पर एनडीए की जीत होगी.

'एनडीए के खाते चारों सीट': संतोष मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने विकास का काम किया है. जनता का विश्वास जीता है. यही वजह है कि चारों सीटें जो बिहार विधानसभा उपचुनाव की है, वह एनडीए के खाते में आ रही है. मंत्री संतोष कुमार मांझी ने यह भी दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 सीटें तक जीतेगा.

संतोष मांझी (ETV Bharat)

"इस उपचुनाव में चारों सीटों पर एनडीए जीतेगी. कौन रहेगा और कौन जाएगा? इसका पता 2025 में चलेगा. जो काम करेगा वह जनता के बीच में रहेगा. जो शांति सद्भाव और विकास का काम करेगा जनता उसके साथ रहेगी." -संतोष मांझी, मंत्री, बिहार सरकार

'राजद का सफाया होगा': मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि एनडीए का सफाया होगा तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भी एनडीए को 30 सीट आई थी. 30 सीटें के तहत बिहार विधानसभा के कुल 167 विधानसभा सीटों में हमें बढ़त मिली थी. इतनी बड़ी लीड मिलने के बाद यह सब बातें बेकार है. 2025 के चुनाव में हम लोग 190 से 200 सीट जीतेंगे. एनडीए का नहीं बल्कि राजद का सफाया हो जाएगा.

23 को हकीकत आएगा सामनेः संतोष कुमार सुमन ने यह भी कहा कि विपक्षी लोग दावा कर रहे हैं कि वे जीत रहे लेकिन उन्हें पता होना चाहिए की 23 को हकीकत सामने आ जाएगी. काफी मतों से हम लोग जीतेंगे. जिस तरह हमारी प्राथमिकता में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य पलायन को रोकना है. उससे जनता हमसे जुड़ी हैं. हमें आशीर्वाद देती हैं. हम काम कर रहे हैं तो जनता हमें जीता रही है. एनडीए की जीत हो रही है.

यह भी पढ़ेंः

बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव में वोटरों में गजब का उत्साह, दांव पर राजद, NDA और PK की प्रतिष्ठा

बिहार में वोटिंग और पीएम मोदी का दौरा, इसे कहते हैं एक तीर से दो निशाना

गया: बिहार के गया में मंत्री संतोष मांझी ने चारों विधानसभा सीट पर जीत का दावा किया है. बिहार उपचुनाव में बुधवार को 4 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. मीडिया से बात करते हुए संतोष मांझी ने कहा कि चारों सीटों पर एनडीए की जीत होगी.

'एनडीए के खाते चारों सीट': संतोष मांझी ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने विकास का काम किया है. जनता का विश्वास जीता है. यही वजह है कि चारों सीटें जो बिहार विधानसभा उपचुनाव की है, वह एनडीए के खाते में आ रही है. मंत्री संतोष कुमार मांझी ने यह भी दावा किया कि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 200 सीटें तक जीतेगा.

संतोष मांझी (ETV Bharat)

"इस उपचुनाव में चारों सीटों पर एनडीए जीतेगी. कौन रहेगा और कौन जाएगा? इसका पता 2025 में चलेगा. जो काम करेगा वह जनता के बीच में रहेगा. जो शांति सद्भाव और विकास का काम करेगा जनता उसके साथ रहेगी." -संतोष मांझी, मंत्री, बिहार सरकार

'राजद का सफाया होगा': मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि विपक्ष के लोग कहते हैं कि एनडीए का सफाया होगा तो 2024 के लोकसभा चुनाव में भी एनडीए को 30 सीट आई थी. 30 सीटें के तहत बिहार विधानसभा के कुल 167 विधानसभा सीटों में हमें बढ़त मिली थी. इतनी बड़ी लीड मिलने के बाद यह सब बातें बेकार है. 2025 के चुनाव में हम लोग 190 से 200 सीट जीतेंगे. एनडीए का नहीं बल्कि राजद का सफाया हो जाएगा.

23 को हकीकत आएगा सामनेः संतोष कुमार सुमन ने यह भी कहा कि विपक्षी लोग दावा कर रहे हैं कि वे जीत रहे लेकिन उन्हें पता होना चाहिए की 23 को हकीकत सामने आ जाएगी. काफी मतों से हम लोग जीतेंगे. जिस तरह हमारी प्राथमिकता में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य पलायन को रोकना है. उससे जनता हमसे जुड़ी हैं. हमें आशीर्वाद देती हैं. हम काम कर रहे हैं तो जनता हमें जीता रही है. एनडीए की जीत हो रही है.

यह भी पढ़ेंः

बेलागंज और इमामगंज में उपचुनाव में वोटरों में गजब का उत्साह, दांव पर राजद, NDA और PK की प्रतिष्ठा

बिहार में वोटिंग और पीएम मोदी का दौरा, इसे कहते हैं एक तीर से दो निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.