ETV Bharat / state

'40 सेकेंड लेट होने पर नहीं मिली एंट्री', इंटर परीक्षार्थी का गंभीर आरोप, 'सिपाही ने मुझे पीटा'

Inter Exam In Banka: बिहार के बांका में इंटर परीक्षा देने आए परीक्षार्थी ने मजिस्ट्रेट के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है. मात्र 40 सेकेंड लेट होने के कारण उसे परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं दिया गया. उल्टे उसके साथ मारपीट की गई और कॉलर पकड़ कर बाहर फेंक दिया गया. पढ़ें पूरी खबर.

बांका में परीक्षार्थी से मारपीट
बांका में परीक्षार्थी से मारपीट
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 10:23 PM IST

इंटर परीक्षार्थी अमित कुमार

बांकाः बिहार में इंटर परीक्षा एक फरवरी से हो रही है. चौथे दिन सोमवार को पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा हुई. बांका में भी सभी केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. इसी बीच एक परीक्षार्थी ने मजिस्ट्रेट पर मारपीट और परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं देने का आरोप लगाया है. मारपीट के कारण परीक्षार्थी जख्मी भी है. उसके नाक पर गहरा जख्म लगा है.

एलएन कालेज शाहपुर मामलाः मामला जिले के एलएन कालेज शाहपुर परीक्षा सेंटर का बताया जा रहा है. परीक्षार्थी की पहचान शंभूगंज निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है जो राजकीयकृत उच्च विद्यालय साहेबगंज बेलहर का छात्र है. परीक्षार्थी का आरोप है कि रोज की तरह वह सोमवार को बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए आ रहा था, लेकिन रास्ते में बाइक खराब हो गई. इस कारण वह 40 सेकेंड लेट हो गया था.

40 सेकेंड लेट होने पर घुसने नहीं दियाः परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के बाद वह सेंटर में प्रवेश किया तो पुलिस वालों ने रोक दिया. छात्र ने मात्र 40 सेकेंड लेट होने की बात कहकर जाने की कोशिश की तो उसे मजिस्ट्रेट ने कॉलर पकड़ कर गेट से बाहर फेंक दिया. छात्र ने कहा कि कुछ देर बाद वह मजिस्ट्रेट से विनती करने पहुंचा था कि उसे माफ कर दिया जाए. बाइक खराब होने के कारण लेट हो गयी. उसकी एक साल की मेहनत खराब हो जाएगी.

बांका में इंटर परीक्षार्थी से मारपीटः छात्र ने बताया कि वह काफी देर तक विनती करता रहा लेकिन पुलिस वाले एक नहीं सुने. उसके साथ दोबारा मारपीट की गई. गेट पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे उसकी नाक में गंभीर चोट आयी है. मारपीट के बाद छात्र अस्पताल में अपना इलाज कराया है. हालांकि इस मामले में किसी भी पदाधिकारी का बयान नहीं आया है.

"परीक्षा देने आ रहे थे. रास्ते में बाइक खराब हो गई. सेंटर तक पहुंचने में 40 सेकेंड लेट हो गया. लेट होने के कारण डायरेक्ट गेट में प्रवेश कर गए. मजिस्ट्रेट कॉलर पकड़ कर बाहर फेंक दिए. कुछ देर बाद हम माफी मांगने गए तो ये लोग मारपीट करने लगे. पुलिसकर्मी के द्वारा मारपीट की गई है. नाक फोड़ दिया गया है." -अमित कुमार, परीक्षार्थी

यह भी पढ़ेंः रोहतास में भाई का 'फर्ज' निभा रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार, अरुण के बदले अंकित दे रहा था इंटर की परीक्षा

इंटर परीक्षार्थी अमित कुमार

बांकाः बिहार में इंटर परीक्षा एक फरवरी से हो रही है. चौथे दिन सोमवार को पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिन्दी की परीक्षा हुई. बांका में भी सभी केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण हुई. इसी बीच एक परीक्षार्थी ने मजिस्ट्रेट पर मारपीट और परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं देने का आरोप लगाया है. मारपीट के कारण परीक्षार्थी जख्मी भी है. उसके नाक पर गहरा जख्म लगा है.

एलएन कालेज शाहपुर मामलाः मामला जिले के एलएन कालेज शाहपुर परीक्षा सेंटर का बताया जा रहा है. परीक्षार्थी की पहचान शंभूगंज निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है जो राजकीयकृत उच्च विद्यालय साहेबगंज बेलहर का छात्र है. परीक्षार्थी का आरोप है कि रोज की तरह वह सोमवार को बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए आ रहा था, लेकिन रास्ते में बाइक खराब हो गई. इस कारण वह 40 सेकेंड लेट हो गया था.

40 सेकेंड लेट होने पर घुसने नहीं दियाः परीक्षा सेंटर पर पहुंचने के बाद वह सेंटर में प्रवेश किया तो पुलिस वालों ने रोक दिया. छात्र ने मात्र 40 सेकेंड लेट होने की बात कहकर जाने की कोशिश की तो उसे मजिस्ट्रेट ने कॉलर पकड़ कर गेट से बाहर फेंक दिया. छात्र ने कहा कि कुछ देर बाद वह मजिस्ट्रेट से विनती करने पहुंचा था कि उसे माफ कर दिया जाए. बाइक खराब होने के कारण लेट हो गयी. उसकी एक साल की मेहनत खराब हो जाएगी.

बांका में इंटर परीक्षार्थी से मारपीटः छात्र ने बताया कि वह काफी देर तक विनती करता रहा लेकिन पुलिस वाले एक नहीं सुने. उसके साथ दोबारा मारपीट की गई. गेट पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की जिससे उसकी नाक में गंभीर चोट आयी है. मारपीट के बाद छात्र अस्पताल में अपना इलाज कराया है. हालांकि इस मामले में किसी भी पदाधिकारी का बयान नहीं आया है.

"परीक्षा देने आ रहे थे. रास्ते में बाइक खराब हो गई. सेंटर तक पहुंचने में 40 सेकेंड लेट हो गया. लेट होने के कारण डायरेक्ट गेट में प्रवेश कर गए. मजिस्ट्रेट कॉलर पकड़ कर बाहर फेंक दिए. कुछ देर बाद हम माफी मांगने गए तो ये लोग मारपीट करने लगे. पुलिसकर्मी के द्वारा मारपीट की गई है. नाक फोड़ दिया गया है." -अमित कुमार, परीक्षार्थी

यह भी पढ़ेंः रोहतास में भाई का 'फर्ज' निभा रहा मुन्ना भाई गिरफ्तार, अरुण के बदले अंकित दे रहा था इंटर की परीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.