ETV Bharat / state

'मेरा बस चले तो दल ही समाप्त कर दूं, एक ही पार्टी से बिहार चलाऊं', प्रदेश अध्यक्ष बनते ही तेवर में दिखे दिलीप जायसवाल - Dilip Jaiswal

Bihar BJP New President: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बनते ही दिलीप जायसवाल तेवर में नजर आए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपने प्लान के बारे में स्पष्ट कर दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में एक ही दल सरकार चलाएगी. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 2:31 PM IST

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

पटनाः बीजेपी ने बिहार में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है. इसबार सम्राट चौधरी की जगह बिहार सरकार के मंत्री सह बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल को जिम्मेदारी दी गयी है. बीजेपी की ओर से घोषणा होते ही दिलीप जायसवाल का पावर बढ़ गया. शुक्रवार को मानसून सत्र के दौरान विधान परिषद में नए प्रदेश अध्यक्ष का नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं ने दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी.

'बिहार में एक ही दल रहेगा': शुक्रवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल तेवर में नजर आए. उन्होंने अपने प्लान को लेकर विपक्षी पार्टियों को आगाह कर दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया के सवालों पर कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार में सभी दल समाप्त हो जाए और एक ही दल मिलाकर बिहार चलाएं. इस दौरान उन्होंने बिहार में बीजेपी को मजबूत करने की बात कही.

"पहले भी कई जिम्मेवारी मुझे मिली. हमने दायित्व का निर्वहन किया है. इस बार भी पार्टी ने जो पद दिया है उसको लेकर काम करूंगा. संगठन को मजबूत करना और पार्टी के सभी स्तर पर कार्ययोजना बनाकर उसे मूर्त रूप देना मेरी प्राथमिकता रहेगी. सभी दलों ने मुझे बधाई दी है. मेरा स्वाभाव ही ऐसा है कि मुझे सभी दल के लोग शुभकामना देते हैं. मेरा बस चले तो मैं दल ही समाप्त कर दूं. एक दल मिलाकर ही बिहार चलाऊं." -दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

बिहार विधान परिषद के बाहर दिलीप जायसवाल का स्वागत करते नेता.
बिहार विधान परिषद के बाहर दिलीप जायसवाल का स्वागत करते नेता. (ETV Bharat)

'सम्राट चौधरी अच्छे नेता': लोकसभा चुनाव का रिजल्ट के कारण सम्राट चौधरी को हटाया गया? मिडिया के इस सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. इसबार के चुनाव में 174 विधानसभा में काफी मतों से आगे रहे हैं. सम्राट चौधरी एक अच्छे नेता हैं और हमारे डिप्टी सीएम के साथ साथ विधायक दल के नेता हैं. उन्होंने बिहार को बिहार बीजेपी को बहुत आगे बढ़ाया है.

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा चुनाव' बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन चुनाव चुनाव लड़ेगी. हमने सम्राट चौधरी से बात की है कि आगे कैसे क्या करना है. उनसे काम को लेकर जानकारी ली गयी है. बिहार विधानसभा की तैयारी की जाएगी.

कौन हैं दिलीप जायसवाल? बता दें कि दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया के रहने वाले हैं और कलवार जाति से ताल्लुक रखते हैं. तीसकी बार बिहार विधान परिषद के सदस्य बने हैं और बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री भी हैं. इसी बीच बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

कोर वोटर पर पकड़ मजबूत करेगी बीजेपीः दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने 36 फिसदी अत्यंत पिछड़ा वोट बैंक को साधने की कोशिश की है जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीत तय करने में अहम है. दिलीप जायसवाल का सीमांचल क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. जासयवाल के माध्यम से बीजेपी किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल और सहरसा को मजबूत करेगी.

यह भी पढ़ेंः दिलीप जायसवाल बने बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, इस फैसले से BJP को कितना फायदा, जानें - Bihar BJP New President

बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (ETV Bharat)

पटनाः बीजेपी ने बिहार में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति की है. इसबार सम्राट चौधरी की जगह बिहार सरकार के मंत्री सह बीजेपी एमएलसी दिलीप जायसवाल को जिम्मेदारी दी गयी है. बीजेपी की ओर से घोषणा होते ही दिलीप जायसवाल का पावर बढ़ गया. शुक्रवार को मानसून सत्र के दौरान विधान परिषद में नए प्रदेश अध्यक्ष का नेताओं ने स्वागत किया. इस दौरान पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं ने दिलीप जायसवाल को बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी.

'बिहार में एक ही दल रहेगा': शुक्रवार को विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल तेवर में नजर आए. उन्होंने अपने प्लान को लेकर विपक्षी पार्टियों को आगाह कर दिया. प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया के सवालों पर कहा कि वे चाहते हैं कि बिहार में सभी दल समाप्त हो जाए और एक ही दल मिलाकर बिहार चलाएं. इस दौरान उन्होंने बिहार में बीजेपी को मजबूत करने की बात कही.

"पहले भी कई जिम्मेवारी मुझे मिली. हमने दायित्व का निर्वहन किया है. इस बार भी पार्टी ने जो पद दिया है उसको लेकर काम करूंगा. संगठन को मजबूत करना और पार्टी के सभी स्तर पर कार्ययोजना बनाकर उसे मूर्त रूप देना मेरी प्राथमिकता रहेगी. सभी दलों ने मुझे बधाई दी है. मेरा स्वाभाव ही ऐसा है कि मुझे सभी दल के लोग शुभकामना देते हैं. मेरा बस चले तो मैं दल ही समाप्त कर दूं. एक दल मिलाकर ही बिहार चलाऊं." -दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी

बिहार विधान परिषद के बाहर दिलीप जायसवाल का स्वागत करते नेता.
बिहार विधान परिषद के बाहर दिलीप जायसवाल का स्वागत करते नेता. (ETV Bharat)

'सम्राट चौधरी अच्छे नेता': लोकसभा चुनाव का रिजल्ट के कारण सम्राट चौधरी को हटाया गया? मिडिया के इस सवाल पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. इसबार के चुनाव में 174 विधानसभा में काफी मतों से आगे रहे हैं. सम्राट चौधरी एक अच्छे नेता हैं और हमारे डिप्टी सीएम के साथ साथ विधायक दल के नेता हैं. उन्होंने बिहार को बिहार बीजेपी को बहुत आगे बढ़ाया है.

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा चुनाव' बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन चुनाव चुनाव लड़ेगी. हमने सम्राट चौधरी से बात की है कि आगे कैसे क्या करना है. उनसे काम को लेकर जानकारी ली गयी है. बिहार विधानसभा की तैयारी की जाएगी.

कौन हैं दिलीप जायसवाल? बता दें कि दिलीप जायसवाल मूल रूप से खगड़िया के रहने वाले हैं और कलवार जाति से ताल्लुक रखते हैं. तीसकी बार बिहार विधान परिषद के सदस्य बने हैं और बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री भी हैं. इसी बीच बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

कोर वोटर पर पकड़ मजबूत करेगी बीजेपीः दिलीप जायसवाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने 36 फिसदी अत्यंत पिछड़ा वोट बैंक को साधने की कोशिश की है जो बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीत तय करने में अहम है. दिलीप जायसवाल का सीमांचल क्षेत्र में अच्छी पकड़ है. जासयवाल के माध्यम से बीजेपी किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल और सहरसा को मजबूत करेगी.

यह भी पढ़ेंः दिलीप जायसवाल बने बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, इस फैसले से BJP को कितना फायदा, जानें - Bihar BJP New President

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.