ETV Bharat / state

'महिला विधायकों पर अशोभनीय टिप्पणियां करना आदत बन चुकी है'- तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना - Nitish Kumar angry on woman MLA - NITISH KUMAR ANGRY ON WOMAN MLA

BIHAR ASSEMBLY SESSION: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, महिला विधायक के खिलाफ दिये गये अपने बयान से घिरते नजर आ रहे हैं. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. हंगामे से नाराज नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. आरजेडी की महिला विधायक से कहा- 'अरे, तुम महिला हो कुछ जानती हो?'. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के बयान की निंदा की है. पढ़ें, विस्तार से.

तेजस्वी यादव.
तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 24, 2024, 9:30 PM IST

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को मानसून सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में एक बार भड़क गए. आरजेडी विधायक रेखा देवी पर हमला करते हुए कहा कि तुम महिला हो, कुछ जानती नहीं हो. उनके इस बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर इस घटना के प्रति विरोध जताया. मुख्यमंत्री पर महिलाओं के लिए अशिष्ट और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगाये.

क्या लिखा है सोशल मीडिया परः "महिला हो कुछ जानती हो? महिलाओं पर ओछी, गैर वांछित, असभ्य, अशिष्ट एवं निम्नस्तरीय टिप्पणियाँ करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आदत में शुमार हो चुका है. प्रदेश के लिए यह अत्यधिक गंभीर व चिंतनीय विषय है. CM ने कुछ दिन पूर्व आदिवासी वर्ग की BJP की महिला MLA पर भी सुंदरता संबंधित भद्दी टिप्पणी की थी. आज अनुसूचित जाति की दो बार से महिला MLA रेखा पासवान जी पर टिप्पणी की. सृष्टि के सबसे बड़े ज्ञाता, ध्याता, व्याख्याता और रचयिता तो आदरणीय श्री नीतीश जी बन चुके हैं. इनको छोड़ कर किसी को कुछ पता नहीं, किसी को कुछ आता-जाता नहीं."

विधानसभा में क्यों भड़के मुख्यमंत्रीः दरअसल, आज सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपना भाषण देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष हंगामा करने लगा. ऐसे में नीतीश कुमार नाराज हो गए. आरजेडी की विधायक रेखा देवी पर भड़क गए. विधायक से तुम-ताम करने लगे. उन्होंने कहा कि अरे महिला हो कुछ जानती हो? कहां से आते हैं, उन लोगों ने कुछ किया है? 2005 के बाद महिला को हमने आगे बढ़ाया है.

नीतीश कुमार.
नीतीश कुमार. (बिहार विधानसभा.)

पहले भी नीतीश के बयान पर हुआ था हंगामाः नवंबर 2023 में महागठबंधन की सरकार थी. नीतीश कुमार सदन में जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर बोलने के लिए खड़े हुए. इस दौरान नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण को महिला शिक्षा से जोड़ते हुए कहा था कि महिलाओं के शिक्षित होने के कारण जनसंख्या नियंत्रण हो रहा है क्योंकि उसे पता है कि शारीरिक संबंध के दौरान कैसे और कब क्या करना है.

ये भी पढ़ें

'बिहार वासियों की आंख में धूल झोंक रही है सरकार, पुरानी योजनाओं की हुई रीपैकिजिंग', केन्द्रीय बजट पर तेजस्वी का तंज - Tejashwi Yadav

'घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, इन्हीं लोगों ने विशेष राज्य की मांग को खारिज किया था', जब विपक्ष पर आगबबूला हो गए CM नीतीश! - Nitish Kumar

बिहार में 65% आरक्षण मसले पर बिहार सरकार को एक और झटका, याचिकाकर्ता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, डाला 'कैविएट' - 65 percent reservation in Bihar

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार को मानसून सत्र के दौरान बिहार विधानसभा में एक बार भड़क गए. आरजेडी विधायक रेखा देवी पर हमला करते हुए कहा कि तुम महिला हो, कुछ जानती नहीं हो. उनके इस बयान पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गयी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट डालकर इस घटना के प्रति विरोध जताया. मुख्यमंत्री पर महिलाओं के लिए अशिष्ट और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगाये.

क्या लिखा है सोशल मीडिया परः "महिला हो कुछ जानती हो? महिलाओं पर ओछी, गैर वांछित, असभ्य, अशिष्ट एवं निम्नस्तरीय टिप्पणियाँ करना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आदत में शुमार हो चुका है. प्रदेश के लिए यह अत्यधिक गंभीर व चिंतनीय विषय है. CM ने कुछ दिन पूर्व आदिवासी वर्ग की BJP की महिला MLA पर भी सुंदरता संबंधित भद्दी टिप्पणी की थी. आज अनुसूचित जाति की दो बार से महिला MLA रेखा पासवान जी पर टिप्पणी की. सृष्टि के सबसे बड़े ज्ञाता, ध्याता, व्याख्याता और रचयिता तो आदरणीय श्री नीतीश जी बन चुके हैं. इनको छोड़ कर किसी को कुछ पता नहीं, किसी को कुछ आता-जाता नहीं."

विधानसभा में क्यों भड़के मुख्यमंत्रीः दरअसल, आज सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब अपना भाषण देने के लिए खड़े हुए तो विपक्ष हंगामा करने लगा. ऐसे में नीतीश कुमार नाराज हो गए. आरजेडी की विधायक रेखा देवी पर भड़क गए. विधायक से तुम-ताम करने लगे. उन्होंने कहा कि अरे महिला हो कुछ जानती हो? कहां से आते हैं, उन लोगों ने कुछ किया है? 2005 के बाद महिला को हमने आगे बढ़ाया है.

नीतीश कुमार.
नीतीश कुमार. (बिहार विधानसभा.)

पहले भी नीतीश के बयान पर हुआ था हंगामाः नवंबर 2023 में महागठबंधन की सरकार थी. नीतीश कुमार सदन में जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर बोलने के लिए खड़े हुए. इस दौरान नीतीश ने जनसंख्या नियंत्रण को महिला शिक्षा से जोड़ते हुए कहा था कि महिलाओं के शिक्षित होने के कारण जनसंख्या नियंत्रण हो रहा है क्योंकि उसे पता है कि शारीरिक संबंध के दौरान कैसे और कब क्या करना है.

ये भी पढ़ें

'बिहार वासियों की आंख में धूल झोंक रही है सरकार, पुरानी योजनाओं की हुई रीपैकिजिंग', केन्द्रीय बजट पर तेजस्वी का तंज - Tejashwi Yadav

'घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, इन्हीं लोगों ने विशेष राज्य की मांग को खारिज किया था', जब विपक्ष पर आगबबूला हो गए CM नीतीश! - Nitish Kumar

बिहार में 65% आरक्षण मसले पर बिहार सरकार को एक और झटका, याचिकाकर्ता पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, डाला 'कैविएट' - 65 percent reservation in Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.