ETV Bharat / state

आखिरी दिन भी विपक्ष का हंगामा, सदन के बाहर प्रदर्शन, सीएम नीतीश को लेकर आपत्तिजनक बयान - Bihar Assembly monsoon session - BIHAR ASSEMBLY MONSOON SESSION

Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा मानसून सत्र शुरू हो गया है. शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष विधानसभा के बाहर और सदन के अंदर प्रदर्शन करने लगे. विपक्षी सदस्य राज्य को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. इस दौरान राजद विधायक ने सीएम को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी किया. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार विधानसभा मानसून सत्र
बिहार विधानसभा मानसून सत्र (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 26, 2024, 11:07 AM IST

Updated : Jul 26, 2024, 12:14 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष विधानसभा के बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे. विपक्षी सदस्य राज्य को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. राजद के विधायक विजय मंडल ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नीतीश सरकार #### सरकार है.' राजद विधायक के बयान पर भाजपा कोठे के मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि 'इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष के पास कार्रवाई के लिए हमलोग भेजेंगे.' विजय मंडल ने अपने बयान पर कहा कि 'यह शब्द आपत्तिजनक नहीं है.'

चेतावनी के बाद भी नहीं माने विपक्षः सदन की कार्रवाई के दौरान विपक्ष नेता पोस्टर लेकर बेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों को चेतावनी भी दी. कहा कि अगर आपलोग रिपोर्टर टेबल के साथ छेड़छाड़ की तो सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि आप लोगों की हड़कत के कारण पत्रकार को चोट लगी है. अध्यक्ष की चेतावनी के बाद भी विपक्ष मानने को तैयार नहीं दिखे.

विपक्षी नेताओं ने सदन का किया बहिष्कारः सदन की कार्यवाही चलती रही और विपक्ष लगातार हंगामा करते रहे. जब विधानसबा अध्यक्ष ने विपक्षी नेता को चेतावनी दी तो हंगामा करते हुए सदन का बहिष्कार कर दिया. सभी विपक्षी नेता सदन से बाहर आ गए. महागठबंधन के नेता बिहार को विशेष दर्जा, पेपर लीक, बढ़ते अपराध, पटना में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज आदि मुद्दों को पर घेरते नजर आए.

सदन के बाहर मीडिया से मुखातिब होतीं राबड़ी देवी व अन्य नेता
सदन के बाहर मीडिया से मुखातिब होतीं राबड़ी देवी व अन्य नेता (ETV Bharat)

काली पट्टी बांधकर सदन पहुंचे विपक्ष के नेताः मानसून सत्र के दौरान बिहार विधान परिषद के भी सदस्यों ने प्रदर्शन किया. राजद नेता काला पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री सह विधानपरिषद नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगायी. कहा कि बिहार सहित देश में इतिहास बदलने की तैयारी की जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार अपनी मनमानी कर रही है.

"केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश जी ने ही सब कुछ किया है. ऐसा ही हमेशा दिखाने की कोशिश की जाती है. लेकिन सच्चाई क्या है जनता जानती है. बिहार की जनता देख रही है कि आए दिन बिहार में क्या क्या घटना हो रही है. सरकार चुप्पी साधे हुई है." -राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद

'सुनील कुमार पर कार्रवाई उचित नहीं': राबड़ी देवी ने कहा कि इन्हें (नीतीश कुमार) लगता है कि ये लोग ही राज्य को आगे बढ़ाए हैं. इस दौरान उन्होंने राजद नेता सुनील कुमार सिंह की सदस्यता के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि जिस रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की बात कही जा रही है वह उचित नहीं है. राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'सब कुछ साजिश के तहत हो रहा है. इसका कलेक्शन नालंदा से है.'

यह भी पढ़ेंः 'जाति की राजनीति और निशाने पर विधानसभा चुनाव 2025', आरक्षण पर बिहार में सदन से सड़क तक हंगामे की इनसाइड स्टोरी समझिए - Bihar Monsoon session

पटनाः बिहार विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है. सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष विधानसभा के बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे. विपक्षी सदस्य राज्य को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. राजद के विधायक विजय मंडल ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नीतीश सरकार #### सरकार है.' राजद विधायक के बयान पर भाजपा कोठे के मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि 'इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष के पास कार्रवाई के लिए हमलोग भेजेंगे.' विजय मंडल ने अपने बयान पर कहा कि 'यह शब्द आपत्तिजनक नहीं है.'

चेतावनी के बाद भी नहीं माने विपक्षः सदन की कार्रवाई के दौरान विपक्ष नेता पोस्टर लेकर बेल में पहुंच गए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने विपक्षी सदस्यों को चेतावनी भी दी. कहा कि अगर आपलोग रिपोर्टर टेबल के साथ छेड़छाड़ की तो सभी के ऊपर कार्रवाई की जाएगी. कहा कि आप लोगों की हड़कत के कारण पत्रकार को चोट लगी है. अध्यक्ष की चेतावनी के बाद भी विपक्ष मानने को तैयार नहीं दिखे.

विपक्षी नेताओं ने सदन का किया बहिष्कारः सदन की कार्यवाही चलती रही और विपक्ष लगातार हंगामा करते रहे. जब विधानसबा अध्यक्ष ने विपक्षी नेता को चेतावनी दी तो हंगामा करते हुए सदन का बहिष्कार कर दिया. सभी विपक्षी नेता सदन से बाहर आ गए. महागठबंधन के नेता बिहार को विशेष दर्जा, पेपर लीक, बढ़ते अपराध, पटना में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज आदि मुद्दों को पर घेरते नजर आए.

सदन के बाहर मीडिया से मुखातिब होतीं राबड़ी देवी व अन्य नेता
सदन के बाहर मीडिया से मुखातिब होतीं राबड़ी देवी व अन्य नेता (ETV Bharat)

काली पट्टी बांधकर सदन पहुंचे विपक्ष के नेताः मानसून सत्र के दौरान बिहार विधान परिषद के भी सदस्यों ने प्रदर्शन किया. राजद नेता काला पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री सह विधानपरिषद नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सरकार पर गंभीर आरोप लगायी. कहा कि बिहार सहित देश में इतिहास बदलने की तैयारी की जा रही है. केंद्र और राज्य सरकार अपनी मनमानी कर रही है.

"केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार और बिहार में नीतीश जी ने ही सब कुछ किया है. ऐसा ही हमेशा दिखाने की कोशिश की जाती है. लेकिन सच्चाई क्या है जनता जानती है. बिहार की जनता देख रही है कि आए दिन बिहार में क्या क्या घटना हो रही है. सरकार चुप्पी साधे हुई है." -राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, विधान परिषद

'सुनील कुमार पर कार्रवाई उचित नहीं': राबड़ी देवी ने कहा कि इन्हें (नीतीश कुमार) लगता है कि ये लोग ही राज्य को आगे बढ़ाए हैं. इस दौरान उन्होंने राजद नेता सुनील कुमार सिंह की सदस्यता के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी. कहा कि जिस रिपोर्ट के आधार पर कारवाई की बात कही जा रही है वह उचित नहीं है. राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 'सब कुछ साजिश के तहत हो रहा है. इसका कलेक्शन नालंदा से है.'

यह भी पढ़ेंः 'जाति की राजनीति और निशाने पर विधानसभा चुनाव 2025', आरक्षण पर बिहार में सदन से सड़क तक हंगामे की इनसाइड स्टोरी समझिए - Bihar Monsoon session

Last Updated : Jul 26, 2024, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.