पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र में आज राजनीतिक हलचल तेज है. विधानसभा में बीजेपी विधायक विनय बिहारी के सवाल पर ही विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया और मजदूरों के आश्रितों को 2 लाख की जगह चार लाख देने की मांग की, लेकिन सरकार के नहीं सुनने पर विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
बीजेपी के विधायक ने उठाए सवालः बिहार विधानसभा में बीजेपी के विधायक विनय बिहारी ने बिहार के बाहर मजदूर की मौत होने पर 2 लाख और बिहार में मौत होने पर 4 लाख पर आपत्ति जताते हुए कहा कि बिहार से बाहर भी यदि मजदूर की मौत होती है, तो सरकार 4 लख रुपए दे. इस पर मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि 2 लाख हम ही लोगों ने देने का फैसला लिया है और यह श्रम संसाधन विभाग का फैसला है.
विपक्षी सदस्यों ने किया हंगामाः कई विधायकों ने सरकार से इस पर विचार करने का आग्रह किया विपक्ष के सदस्यों ने मजदूर विरोधी होने का सरकार पर आप भी लगाया. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोग मजदूर की चिंता करते हैं, मजदूर नहीं श्रमिक बोलते हैं. आगे इस पर विचार करेंगे. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष के नेताओं ने बेल में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया और सदन से बाहर चले गए.
इन विभागों के होंगे सवाल: प्रश्न काल की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हुई. आज प्रश्न काल में कई विभागों के प्रश्न लाये जाने थे, जिसमें ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग तथा श्रम संसाधन विभाग शामिल है. सदस्यों के प्रश्नों का संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देते.
वियोग विधायक पर दूसरे हाफ में चर्चा: प्रश्न काल के बाद शून्य काल होगा जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य तात्कालिक विषयों को उठाते. उसके बाद ध्यान कर्षण होता, जिसमें प्रश्नों का विस्तृत उत्तर सरकार की तरफ से दिया जाना था. उममीद की जा रही है कि दूसरे हाफ में वित्तीय वर्ष 2024- 25 के वियोग विधायक पर चर्चा होगी, जिस पर सरकार का उत्तर होगा.
दो दिन और होगी सदन की कार्यवाही: इससे पहले बिहार विधानसभा में 27 फरवरी को महागठबंधन के तीन विधायक यानी कांग्रेस के दो और राजद के एक सत्ता पक्ष की तरफ आकर बैठ गए थे. दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष जो पिछले 10 दिनों से सदन में नहीं आ रहे हैं आज आते हैं या नहीं. ऐसे सदन की कार्यवाही आज के बाद दो दिन और होगी 29 फरवरी को कई संशोधन विधेयक भी सदन में लाये जाएंगे.
पढ़ें-किस करवट लेगी बिहार की राजनीति? कांग्रेस-राजद के 3 विधायकों के पाला बदलना बड़ा संकेत