ETV Bharat / state

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान ; बोले- दुनिया और भारत में शांति स्थापना के लिए कमांडर्स को युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा - Defense Minister Rajnath Singh

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पिछले तीन दिन से लखनऊ (Defense Minister Rajnath Singh) में रहे. रक्षामंत्री शुक्रवार को लखनऊ के खाटू श्याम मंदिर दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे.

लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
लखनऊ में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 3:56 PM IST

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान (Video credit: ETV Bharat)

लखनऊ : देश के रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने लखनऊ प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि विश्व और भारत की शांति के लिए मैंने देश की सेना को हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है. इजराइल-फिलिस्तीन विवाद और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लखनऊ के खाटू श्याम मंदिर दर्शन पूजन के लिए आए थे. यहां उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन में लोगों से आसानी से मुलाकात हो जाती है. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उनसे जब पूछा गया कि फिलिस्तीन, इसराइल, यूक्रेन और रूस के बीच जिस तरह की स्थिति चल रही है, उसमें क्या भारत अपने आप को किसी युद्ध के लिए तैयार मानता है. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत का उद्देश्य दुनिया भर में शांति स्थापित करने का है. मैंने अपनी सेना को यही निर्देश दे रखे हैं कि हम शांति के लिए काम करेंगे, लेकिन पूरी दुनिया में जिस तरह की स्थिति है, ऐसे में विश्व और भारत में शांति स्थापना को लेकर सेना को मैंने युद्ध के लिए भी तैयार रहने को कहा है. हमारी सेना किसी भी युद्ध से निपटने के लिए हमेशा तैयार है.


राजनाथ सिंह पिछले तीन दिन से लखनऊ में हैं. लखनऊ से सांसद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे थे. पहले दिन सूर्या ऑडिटोरियम कैंट में "सांस्कृतिक संध्या" कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. दूसरे दिन रक्षा मंत्री सूर्या कॉन्फ्रेंस हॉल कैंट में आयोजित 'ज्वाइंट कमांडर्स सम्मेलन' में सम्मिलित हुए. शाम 5:00 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में गए, जबकि शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे खाटू श्याम मंदिर में दर्शन पूजन किया. उसके उपरांत 11:30 बजे आलमबाग में आयोजित एक निजी स्कूल में बैठक में कैंट विधानसभा के वरिष्ठ जनों के साथ संवाद किया. बैठक के उपरांत एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 12:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.


यह भी पढ़ें : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर, जानिये क्या है कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : अमेरिका में राजनाथ सिंह ने अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार से की मुलाकात, दिया बड़ा बयान - Rajnath Singh meets US NSA

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान (Video credit: ETV Bharat)

लखनऊ : देश के रक्षामंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को अपने लखनऊ प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि विश्व और भारत की शांति के लिए मैंने देश की सेना को हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है. इजराइल-फिलिस्तीन विवाद और रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का यह बयान बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को लखनऊ के खाटू श्याम मंदिर दर्शन पूजन के लिए आए थे. यहां उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन में लोगों से आसानी से मुलाकात हो जाती है. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उनसे जब पूछा गया कि फिलिस्तीन, इसराइल, यूक्रेन और रूस के बीच जिस तरह की स्थिति चल रही है, उसमें क्या भारत अपने आप को किसी युद्ध के लिए तैयार मानता है. इस पर राजनाथ सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर भारत का उद्देश्य दुनिया भर में शांति स्थापित करने का है. मैंने अपनी सेना को यही निर्देश दे रखे हैं कि हम शांति के लिए काम करेंगे, लेकिन पूरी दुनिया में जिस तरह की स्थिति है, ऐसे में विश्व और भारत में शांति स्थापना को लेकर सेना को मैंने युद्ध के लिए भी तैयार रहने को कहा है. हमारी सेना किसी भी युद्ध से निपटने के लिए हमेशा तैयार है.


राजनाथ सिंह पिछले तीन दिन से लखनऊ में हैं. लखनऊ से सांसद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चार सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे थे. पहले दिन सूर्या ऑडिटोरियम कैंट में "सांस्कृतिक संध्या" कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. दूसरे दिन रक्षा मंत्री सूर्या कॉन्फ्रेंस हॉल कैंट में आयोजित 'ज्वाइंट कमांडर्स सम्मेलन' में सम्मिलित हुए. शाम 5:00 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर में पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में गए, जबकि शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे खाटू श्याम मंदिर में दर्शन पूजन किया. उसके उपरांत 11:30 बजे आलमबाग में आयोजित एक निजी स्कूल में बैठक में कैंट विधानसभा के वरिष्ठ जनों के साथ संवाद किया. बैठक के उपरांत एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 12:45 बजे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.


यह भी पढ़ें : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज से लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर, जानिये क्या है कार्यक्रम

यह भी पढ़ें : अमेरिका में राजनाथ सिंह ने अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार से की मुलाकात, दिया बड़ा बयान - Rajnath Singh meets US NSA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.